बैंकॉक के सफारी वर्ल्ड में हाल ही में हुई एक घटना से पूरी दुनिया के पशु प्रेमी चिंतित हैं। यहां पर शेरों के झुंड ने 20 साल पुराने जू केयरटेकर को मार डाला। ये घटना उस समय हुई, जब चिड़ियाघर में काफी टूरिस्ट मौजूद थे। इस पर्यटकों ने केयरटेकर को बचाने के लिए बहुत कोशिश की, उन्होंने अपने गाड़ियों के हॉर्न बजाए, शोर मचाया, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। शेरों का झुंड 15 मिनट तक केयरटेकर को नोचता-काटता रहा। बता दें, बैंकॉक का सफारी वर्ल्ड जू, एक खुला चिड़ियाघर है। पर्यटक अपनी गाड़ियों या सफारी बस में इसके बीच से गुजर सकते हैं।