Credit Cards

'कीचड़ डाला और कर दिए टायर पंचर', बेंगलुरु में डॉक्टर की 'वैध पार्किंग' में खड़ी कार से तोड़फोड़

Bengaluru News: डॉक्टर ने लिखा, 'टायर पंक्चर, कार पर खरोंच, डंडे से कार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और विंडशील्ड पर कीचड़। पिछले कई सालों से सड़क पर कानूनी रूप से अनुमति वाली पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए यह सब कुछ देख चुकी हूं

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
डॉक्टर ने अपनी कार के विंडशील्ड पर कीचड़ लगे होने की तस्वीर शेयर करते हुए गुस्सा जाहिर किया

Bengaluru: बेंगलुरु की एक डॉक्टर की कार से बिना किसी वजह ही तोड़-फोड़ की खबर सामने आई है। डॉक्टर ने X पर पोस्ट करके इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कार में तोड़फोड़ की गई, जबकि वह एक वैध पार्किंग जोन में खड़ी थी। उन्होंने अपनी कार के विंडशील्ड पर कीचड़ लगे होने की तस्वीर शेयर करते हुए शहर में पार्किंग को लेकर होने वाली समस्याओं को उजागर किया।

पीड़िता ने सुनाई अपनी आपबीती

डॉक्टर ने लिखा, 'टायर पंक्चर, कार पर खरोंच, डंडे से कार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और विंडशील्ड पर कीचड़। पिछले कई सालों से सड़क पर कानूनी रूप से अनुमति वाली पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए यह सब कुछ देख चुकी हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही डैशकैम से ऐसा करने वाले का वीडियो फुटेज निकालकर शेयर करेंगी।


उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'कौन सा देश आपको पार्किंग की जगह बनाने से रोकता है, बदले में एक एक्स्ट्रा कमरा बनाने की अनुमति देता है, सड़क को अपनी निजी पार्किंग होने का दावा करने देता है, और वहां 'वैध रूप से' खड़ी किसी भी कार में तोड़फोड़ करने का अधिकार देता है?'

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की आ गई बाढ़

डॉक्टर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, 'यह देखकर बहुत दुख हुआ। घिनौना है। लोग कैसे हक जताते हैं जब ऐसा कोई अधिकार नहीं है। और ये तथाकथित 'पढ़े-लिखे' लोग हैं। सख्त कानून की जरूरत है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यहां के लोग सोचते हैं कि उनके घर के सामने की सार्वजनिक जगह उनकी निजी जगह है। कई घरों में फुटपाथ पर पत्थर रखे होते हैं। कुछ लोग तो फुटपाथ/सड़क पर खड़ी अपनी कारों के लिए सनशेड भी लगा देते हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'लोगों को इस तरह से घर बनाना चाहिए कि उसमें उनके निजी वाहन के लिए पार्किंग की जगह हो, लेकिन कोई भी अपनी निजी संपत्ति का एक भी वर्ग फुट बर्बाद नहीं करना चाहता।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।