Jack Ma Viral Video : चीनी टेक दिग्गज और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा को हाल ही में हांग्जो की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक स्थानीय महिला ने रिकॉर्ड किया है जिसमें वह जैक से बात करती नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसी तरह की सुरक्षा उनके साथ नहीं थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
एक यूजर 'डॉट ओरिक्रॉन' ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जैक मा को हांग्जो में साइकिल चलाते देखा गया। भले ही वो अभी भी अलीबाबा के सीईओ हैं, लेकिन उनकी कहानी मुझे चीन के आखिरी सम्राट की याद दिलाती है, जिन्हें क्रांति के बाद माफ कर दिया गया था और वे एक आम माली बन गए थे, भले ही उन्होंने जापानियों का साथ दिया था।"
Jack Ma was spotted riding his bicycle bicycle in Hangzhou.
Although he has retained his position as CEO, his story reminds me of China's Last Emperor, who was pardoned after the revolution (despite collaborating with the Japanese) and became a simple gardenerpic.twitter.com/MCDsZMPpZJ — Dott. Orikron
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर जैक मा का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक साधारण माली जिसके बैंक अकाउंट में अरबों रुपये हैं, क्या चीन वाकई इतना सेफ है कि ऐसे अरबपति बिना बॉडीगार्ड घूम सकते हैं?" एक और यूजर ने कहा, "वह दिखाते हैं कि चीन क्या कर सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने सब कुछ अपनी काबिलियत से नहीं, बल्कि सरकार की मदद से हासिल किया।" कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में रिएक्शन दिया। एक ने कहा, "वो तो बिल्कुल मेरे ससुर जैसे दिखते और वैसा ही व्यवहार करते हैं। शायद वो दोनों साथ में गोल्फ भी खेल सकते हैं।" वहीं, कुछ लोगों ने जैक मा की सादगी की तारीफ की। एक ने लिखा, "सादगी की मिसाल हैं वो।" एक और यूजर ने कहा, "जैक मा आज भी अपने काम के क्षेत्र में सक्रिय और असरदार हैं।"
26 अरब डॉलर का नेट वर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक, जैक मा ने 1999 में अलीबाबा ग्रुप की शुरुआत की थी। वहीं अलीबाबा ग्रुप आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में से एक है। जैक मा कभी चीन की सबसे चर्चित और प्रभावशाली हस्तियों में गिने जाते थे, लेकिन 2019 में उन्होंने अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। एक साल तक विदेश में रहने के बाद, वे 2023 में चुपचाप चीन लौट आए। इसी दौरान अलीबाबा ने खुद को छह अलग-अलग कंपनियों में बाँटने की योजना बनाई थी, लेकिन कंपनी की लॉजिस्टिक्स और क्लाउड यूनिट्स का IPO टालने के बाद अब यह योजना अधर में नजर आ रही है।
हालाँकि अब जैक मा के पास अलीबाबा में कोई औपचारिक पद नहीं है, लेकिन वे आज भी चीन की तकनीकी दुनिया में एक प्रभावशाली और फेमस शख्सियत बने हुए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनका नेट वर्थ इस समय लगभग 26.5 अरब डॉलर है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।