COVID-19: देश में कोरोना केस 3000 के पार, 24 घंटे में 4 मौतें भी, इन राज्यों में सबसे ज्यादा असर

Corona Cases in India: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में इस वायरस से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है

Corona Cases in India: भारत में साल 2020 में आए कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो गई। अब फिर से ये वायरस पैर पसारने लग गया है। पिछले 5 साल में ये पांचवी बार है, जब कोरोना ने भारत में फिर से दस्तक दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (31 मई 2025) तक भारत में कोविड-19 के 3395 एक्टिव केस हैं। भारत में केरल में सबसे ज्यादा 1336 कोविड के केस सामने आए हैं तो वहीं इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं।

सक्रिय मामले 3000 के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में इस वायरस से चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। फिलहाल देश में कुल 3,395 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1,336 केस केरल से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 467, दिल्ली में 375 और गुजरात में 265 एक्टिव केस हैं।


इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 सक्रिय मरीज हैं। अच्छी खबर यह है कि अब तक 1,435 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सरकार लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील कर रही है।

कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अधिकतर मामले हल्के हैं। उन्होंने बताया कि देश में जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था मौजूद है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 22 मई को सक्रिय मामलों की संख्या 257 थी, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 हो गई। अब यह संख्या 3,395 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण (जीनोमिक सीक्वेंसिंग) से पता चला है कि मौजूदा मामलों में बढ़ोतरी ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट्स के कारण हो रही है, जो ज्यादा गंभीर नहीं हैं। सरकार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, लेकिन घबराएं नहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।