Wedding Season Makeup Tips: शादियों के साथ सर्दियों का मौसम भी शुरू हो चुका है है। सर्दियों के मौसम में शादी जैसे कई दिन चलने वाले फंक्शन में मेकअप एक बड़ी टेंशन होता है। इस मौसम में हवा में रूखापन होता है, जो त्वचा में भी रूखा बढ़ा देता है। मॉइस्चराइजर लगाने के कुछ देर बाद ही स्किन फिर से ड्राई हो जाती है। ऐसे में शादी का मेकअप और भी परेशानी बढ़ाने वाला होता है, क्योंकि ये तभी अच्छा लगता है जब स्किन की नमी बरकरार रहती है। आपकी त्वचा में नमी कम है या वो पहले से ही ड्राई है, तो मेकअप और भी ड्राई और पैची लगता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट लगने के साथ ही मेकअप भी अच्छा लगे तो कुछ टिप्स अपनाना मत भूलिए। आइए जानें इनके बारे में।
अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करें
सर्दी हो या गर्मी ये आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने का सबसे पहला कदम होता है। इसके लिए आप स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर लगा सकती हैं, इससे डैड स्किन हट जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती है। लेकिन क्लीजिंग के लिए क्रीम या मिल्क बेस्ड क्लींजर ही चुनें। इसके बाद हायल्यूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन बेस्ड सीरम से स्किन में नमी को लॉक करें। त्वचा को कुछ देर आराम देने के बाद एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके लिए आप सेरामाइड्स या शिया बटर वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंखों और होंठों को इस तैयारी से बाहर न रखें। होठों पर लिप बाम लगाएं और आई क्रीम से आंखों को तैयार करें।
त्वचा को अच्छे से मॉस्चराइज करने के बाद मेकअप लगाने की शुरुआत करें। इसका सबसे पहला स्टेप है प्राइमर लगाना। इसके लिए एक हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप सिलिकॉन-ओवरहेवी मैट प्राइमर की जगह हाइड्रेटिंग/ल्यूमिनस प्राइमर चुनें। ये त्वचा की नमी को कम नहीं करते और फाउंडेशन को लॉक करते हैं। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है तो प्राइमर और मॉइस्चराइजर को 1:1 मिक्स करके लगा सकती हैं। इससे बेस और भी ज्यादा क्रीमी और स्मूद बनता है।
ड्राई स्किन होने पर क्रीमी या लिक्विड फॉर्मूला फाउंडेशन बेस्ट होता है। इसके लिए आप सीरम-टू-क्रीम या ड्यूव-फिनिश लिक्विड फाउंडेशन चुनें। सर्दियों में आप फाउंडेशन की पतली लेयर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती हो तो फाउंडेशन में भी मॉइस्चराइज मिला सकती हैं। अब डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल को हाइड करने के लिए कंसीलर का यूज करें इसके लिए भी हाइड्रेटिंग फॉर्मूला वाला कंसीलर चुनें।
सर्दियों के मौसम में क्रीम प्रोडक्ट्स अपनाएं
सर्दियों के मौसम में चेहरे को हाईलाइट करने के लिए पाउडर ब्लश की जगह लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करें। ये नेचुरल ग्लो देता है और केकी भी नहीं लगता है। हाईलाइटर के लिए भी क्रीमी या लिक्विड फॉर्मुला चुनें। इससे चेहरे को एक ड्यूई फिनिश मिलती है।
सेटिंग स्प्रे से सेट करें मेकअप
मेकअप पूरा होने के बाद उसे सेट करना जरूरी होता है। इसके लिए सेटिंग पाउडर का कम से कम इस्तेमाल करें। चेहरे के सबसे जरूरी हिस्से टी-जोप पर पाउडर लगाएं। अपने पूरे मेकअप को लॉक करने के लिए हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।