Mumbai News: मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक कैब ड्राइवर को कथित तौर पर एक कार के बोनट पर करीब 6 किलोमीटर तक घसीटा गया है। इसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार रात को मुंबई हवाई अड्डे के पास कैब ड्राइवर और एक व्यक्ति के बीच हुए विवाद के बाद हुई। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात विले पार्ले इलाके में डोमेस्टिक हवाई अड्डे की पार्किंग में हुई। आरोपी की पहचान ठाणे के भीमप्रसाद महतो के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसे बाद में नोटिस देकर रिहा कर दिया गया।
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से बताया कि, भीमप्रसाद महतो अपनी अर्टिगा कार से एक यात्री को छोड़कर दूसरे यात्री का इंतजार कर रहा था। तभी एक कैब ड्राइवर ने उसे वहां से जाने को कहा, जिससे बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते और भी कैब ड्राइवर अपने साथी के समर्थन में मौके पर पहुंच गए और विवाद बढ़ गया।
6 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा
अधिकारी ने बताया, 'भीड़ को देखकर महतो ने अपनी गाड़ी स्टार्ट की और भागने की कोशिश की। तभी कैब ड्राइवर अर्टिगा के सामने आ गया और गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया।' अधिकारी ने बताया कि महतो जोगेश्वरी के पास करीब 6 किलोमीटर तक गाड़ी चलाने के बाद रुका। हालांकि एस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महतो को कैब ड्राइवर को कार के बोनट पर लिए तेजी से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, वीडियो में कई लोग उसे गाड़ी रोकने के लिए भी कहते हुए सुनाई दे रहे है।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
जोगेश्वरी के पास गाड़ी रोकने के बाद पुलिस ने भीमप्रसाद महतो को हिरासत में ले लिया। इस मामले में महतो के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि अधिकारी ने बताया कि उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है।