फतेहपुर स्टेशन पर करूंगा इंतजार', नोट पर लिखे इश्क का दर्द छा गया सोशल मीडिया पर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला प्रेम संदेश वायरल हो रहा है। प्यार में धोखा खाए एक आशिक ने अपने जज्बातों को 10 रुपये के नोट पर लिख दिया, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ये भावुक संदेश हर टूटे दिल की कहानी जैसी लग रही है

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया पर दस के एक नोट पर लिखा संदेश लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

प्यार इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। जब दिल किसी के लिए धड़कता है, तो हर चीज में सिर्फ वही इंसान दिखाई देता है। भूख-प्यास खत्म हो जाती है, नींद उड़ जाती है और दिमाग में बस एक ही चेहरा घूमता है—अपने प्यार का। लेकिन हर मोहब्बत की मंजिल शादी नहीं होती। कई बार हालात, समाज या किस्मत दो सच्चे दिलों को जुदा कर देती है। ऐसी ही एक अधूरी मोहब्बत की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के दर्द को इतने अनोखे अंदाज में बयां किया है कि हर कोई हैरान है।

उसने 10 रुपये के एक नोट पर प्रेम का पैगाम लिखकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। ये कहानी सिर्फ एक अधूरे प्यार की नहीं, बल्कि उन तमाम टूटे दिलों की आवाज बन गई है जो आज भी इंतजार में हैं।

नोट पर लिखा इमोशनल पैगाम


एक दिल टूटे आशिक ने अपनी प्रेमिका के लिए दिल का हाल 10 रुपये के नोट पर लिख डाला। उसने लिखा कि वो फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करेगा। अगर वो नहीं आई, तो वो अपनी जान दे देगा। इस इमोशनल संदेश की तस्वीर वायरल हो गई है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं ताकि उसका संदेश उसकी प्रेमिका तक पहुंच सके।

नाम नहीं, सिर्फ एहसास लिखा गया

नोट पर लिखे इस पैगाम में न तो लड़के का नाम है और न ही लड़की का। लेकिन भावनाएं इतनी गहरी हैं कि हर कोई इस पोस्ट को पढ़कर भावुक हो रहा है। इस गुमनाम प्रेमी ने अपने दर्द को बेहद खास अंदाज में जाहिर किया है।

पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही इश्क

ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी दिलजले आशिक ने अपने जज्बात नोट पर उकेरे हों। याद कीजिए, "सोनम गुप्ता बेवफा है"—ये लाइन भी एक समय सोशल मीडिया पर तूफान की तरह छा गई थी। अब एक बार फिर दिल टूटे प्रेमी की पुकार वायरल हो रही है।

इंटरनेट की दुनिया में मोहब्बत की गूंज

इस तरह के मैसेज यह साबित करते हैं कि मोहब्बत आज भी जिंदा है, बस उसे जताने का तरीका बदल गया है। लोग अब सोशल मीडिया के जरिए अपने टूटे हुए दिल की आवाज दुनिया तक पहुंचाते हैं।

नाम नहीं, सिर्फ एहसास लिखा गया

नोट पर लिखे इस पैगाम में न तो लड़के का नाम है और न ही लड़की का। लेकिन भावनाएं इतनी गहरी हैं कि हर कोई इस पोस्ट को पढ़कर भावुक हो रहा है। इस गुमनाम प्रेमी ने अपने दर्द को बेहद खास अंदाज में जाहिर किया है।

पहले भी वायरल हुआ था ऐसा ही इश्क

ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी दिलजले आशिक ने अपने जज्बात नोट पर उकेरे हों। याद कीजिए, "सोनम गुप्ता बेवफा है"—ये लाइन भी एक समय सोशल मीडिया पर तूफान की तरह छा गई थी। अब एक बार फिर दिल टूटे प्रेमी की पुकार वायरल हो रही है।

इंटरनेट की दुनिया में मोहब्बत की गूंज

इस तरह के मैसेज यह साबित करते हैं कि मोहब्बत आज भी जिंदा है, बस उसे जताने का तरीका बदल गया है। लोग अब सोशल मीडिया के जरिए अपने टूटे हुए दिल की आवाज दुनिया तक पहुंचाते हैं।

Trump tarrif : चीन के साथ हो रही ट्रेड वार्ता पर ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, टैरिफ की नहीं होगा बहुत ज्यादा हाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 23, 2025 10:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।