Komodo Dragon vs Crocodile: धरती के दो सबसे खतरनाक शिकारी आमने-सामने, कौन होगा विजेता? जानिए इन खतरनाक क्रिएचर के बारे में दिलचस्प बातें

Komodo Dragon vs Crocodile: कोमोडो ड्रैगन और मगरमच्छ धरती के ऐसे क्रिएचर है जिन्हें देख लोगों कांपने लगते हैं। लेकिन अगर ये दोनों आमने-सामने आ जाएं, तो जमीन पर ड्रैगन समय के साथ मगरमच्छ को कमजोर कर सकता है।

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 14:48
Story continues below Advertisement
कोमोडो ड्रैगन और मगरमच्छ दो ऐसे जानवर हैं जिनके नाम से जंगल कांपता है। दोनों ही ताकत और चालाकी में माहिर हैं, लेकिन जब आमना-सामना होगा तो जीत किसकी होगी?

कोमोडो ड्रैगन दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली है, जो 10 फीट तक लंबा और बेहद ताकतवर हो सकता है। इसकी धारदार दांत और जहरीला सलाइवा शिकार को मौत के करीब पहुंचा देता है।

वहीं मगरमच्छ अपने जबड़े की ताकत और भारी-भरकम शरीर के लिए जाना जाता है। यह 20 फीट तक लंबा और 3,700 PSI की बाइट फोर्स के साथ हड्डियां भी तोड़ सकता है।

कोमोडो ड्रैगन शिकार को बार-बार काटकर उसके शरीर में जहर फैलाता है जिससे वह धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है। मगरमच्छ अपने शिकार को पानी में घसीटकर 'डेथ रोल' से टुकड़ों में बदल देता है।

जमीन पर कोमोडो ड्रैगन अपनी फुर्ती, जहरीले दांत और धारदार पंजों की वजह से शिकार को दबोचने में माहिर है। मगरमच्छ जमीन पर धीरे चलता है, जिससे इसके लिए चुनौती बढ़ जाती है।

पानी में मगरमच्छ की ताकत का कोई जवाब नहीं। इसकी तेज तैराकी (17-20 mph) और भारी शरीर पानी में किसी भी शिकारी को धूल चटा सकता है।

मगरमच्छ अपने जबड़े की ताकत और शरीर की मजबूती पर निर्भर करता है। वहीं कोमोडो ड्रैगन बार-बार वार करके धीरे-धीरे शिकार को खत्म कर देता है। दोनों की रणनीतियां बिल्कुल अलग हैं।

कोमोडो ड्रैगन जमीन पर 12 mph की रफ्तार से दौड़ सकता है और घात लगाकर हमला करता है। मगरमच्छ पानी में तेज है लेकिन जमीन पर धीमा पड़ता है।