गर्मी से राहत पाने को बच्चों के साथ ATM में सोने को मजबूर! UP के झांसी में बिजली कटौती और हीटवेव की दोहरी मार झेल रहे लोग

UP Jhansi News: लंबे समय से लगातार बिजली कटौती के कारण सैकड़ों पुरुष और महिलाएं सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली विभाग की ओर से कोई साफ और सही प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान होकर निवासियों ने सड़कों पर धरना दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की

अपडेटेड May 22, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
UP Heatwave: UP के झांसी में बिजली कटौती और हीटवेव की दोहरी मार झेल रहे लोग

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। भले ही बुधवार को आई आंधी और बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन इन दिनों इतनी बरसात ऐसी है, मानों गर्म तवे पर किसी ने पानी छिड़क दिया हो और वो भांप बन कर उड़ गया हो। इस गर्मी में कूलर, पांखे और यहां तक की AC भी फेल हो रहे हैं, लेकिन उन लोगों का क्या जिन्हें ये भी नसीब नहीं। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों को भीषण गर्मी और लगातार बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लोग राहत पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लंबे समय से लगातार बिजली कटौती के कारण सैकड़ों पुरुष और महिलाएं सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली विभाग की ओर से कोई साफ और सही प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान होकर निवासियों ने सड़कों पर धरना दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।


स्थिति इतनी गंभीर हो गई है बिजली कटौती से जूझ रहे स्थानीय लोग अब ATM बूथ में शरण लेने को मजबूर हैं। वायरल हो रही एक क्लिप में जयंती कुशवाह नाम की एक महिला और उसके तीन बेटे, जिनकी उम्र 10, 14 और 16 साल है, बिजली की समस्या से परेशान होकर आराम करते हुए ATM बूथ में दिखाई दे रहे हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान जयंती कुशवाह ने बताया, "हम यहां इसलिए हैं, क्योंकि कम से कम यहां बिजली तो है। हम कहां जाएं? हमें रात में या सुबह के समय बिजली नहीं मिल रही है। इसलिए मैं अपने पूरे परिवार के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए यहां आराम कर रही हूं।"

उन्होंने कहा कि यह समस्या एक महीने से भी ज्यादा समय से बनी हुई है। उन्होंने कहा, "बिजली विभाग से कोई भी हमें सही स्थिति के बारे में बताने नहीं आया। इसलिए हम ATM में हैं। हम बच्चों के साथ सड़कों पर नहीं सो सकते, इसलिए हम बच्चों के साथ ATM में रह रहे हैं।"

इस स्थिति की ऑनलाइन तीखी आलोचना हुई है, और कई यूजर्स ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) को ‘भ्रष्ट और अक्षम’ करार दिया है। कई और लोगों ने भी झांसी और उत्तर प्रदेश के दूसरे हिस्सों में बिजली संकट पर सवाल उठाए, और कहा कि गरीब लोग और जानवर हीटस्ट्रोक से मर रहे हैं।

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर! कई इलाकों में पेड़ उखड़े, बिजली कटी; मेट्रो सेवा पर भी असर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 22, 2025 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।