Credit Cards

AC में रहने वाला ‘सुल्तान’ बना बकरों का बादशाह, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Ghaziabad News: गाजियाबाद की मंडी में इन दिनों महाराष्ट्र से आया 184 किलो वजनी ‘सुल्तान’ नाम का शाही बकरा सबकी नजरों में छाया हुआ है। यह बकरा AC कमरे में रहता है, ड्राई फ्रूट्स और रेड बुल पीता है। इसकी देखभाल राजाओं जैसी होती है और कीमत करीब 3.5 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
Ghaziabad News: इस खास बकरे की कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है। सुल्तान की कीमत 3.5 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

 गाजियाबाद की गलियों में इन दिनों एक अनोखा सितारा चमक रहा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये कोई फिल्म स्टार या क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक बेहद खास बकरा है — जिसका नाम है सुल्तान। सुल्तान कोई आम बकरा नहीं, बल्कि एक रॉयल मेहमान की तरह रखा जाता है। इसे रोजाना रेड बुल पिलाई जाती है, खास ड्राई फ्रूट्स दिए जाते हैं, और ये AC वाले कमरे में आराम फरमाता है। इसकी देखभाल में चार लोग लगे हुए हैं, जो इसे हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

गाजियाबाद की मंडियों में सुल्तान की मौजूदगी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। बच्चे इसे छूने के लिए उत्सुक रहते हैं और बड़े इसकी कीमत सुन चौंक जाते हैं। इस अनोखे बकरे ने बकरीद के त्योहार को भी एक नया रंग और शाही अंदाज दिया है।

AC रूम, मसाज और रेड बुल


सुल्तान की देखभाल किसी शाही मेहमान की तरह की जा रही है। दिन में मालिश, AC में ठंडी हवा और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर डाइट इसकी रूटीन का हिस्सा है। इसके मालिक का कहना है कि सुल्तान गर्मी में सत्तू पानी भी पीता है ताकि ठंडक बनी रहे। उसकी देखभाल के लिए चार लोग खासतौर पर लगाए गए हैं।

मंडी में भीड़ का अट्रैक्शन बना सुल्तान

जब भी सुल्तान को मंडी में घुमाया जाता है, वहां का नजारा किसी मेले से कम नहीं होता। बच्चे उसे छूने को बेताब रहते हैं, लोग सेल्फी खींचने के लिए लाइन में लगते हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं।

कीमत सुनकर उड़े होश

इस खास बकरे की कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है। सुल्तान की कीमत 3.5 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके मालिक के मुताबिक, ये बकरा उनके लिए सिर्फ कुर्बानी का हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है।

बकरीद और कुर्बानी की पवित्र भावना

ईद-उल-अजहा का त्योहार त्याग और समर्पण की मिसाल है। इसमें सुल्तान जैसे जानवर त्योहार की शान बन जाते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि जो कुछ हमारे पास है, वह अल्लाह की नेमत है।

सुल्तान बन गया सोशल मीडिया का सेलिब्रिटी

अब सुल्तान सिर्फ एक बकरा नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया स्टार बन चुका है। उसकी चमचमाती खाल, विशाल कद और नवाबी ठाठ देखकर हर कोई हैरान है। गाजियाबाद की मंडियों में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित नाम है—बकरा सुल्तान।

Covid-19 Cases in India: भारत में 6,000 के करीब पहुंचे कोरोना वायरस के मामले, मध्य प्रदेश में 9 महीने की गर्भवती महिला की मौत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।