इस बार मानसून ने देशभर में समय से पहले दस्तक देकर मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जहां हर साल 8 जुलाई तक पूरे देश में मानसून पहुंचता है, वहीं इस बार ये प्रक्रिया 9 दिन पहले ही पूरी हो चुकी है। मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के साथ ही कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।