Get App

Heavy Rain Alert: पूरे देश में एक्टिव हुआ मानसून, अगले 7 दिन भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट

Heavy Rain Alert: पूर्व और मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसमें झारखंड और ओडिशा में हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा, खासकर उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 9:42 AM
Heavy Rain Alert: पूरे देश में एक्टिव हुआ मानसून, अगले 7 दिन भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
Heavy Rain Alert: 2 से 5 जुलाई के बीच कर्नाटक के कई हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है।

इस बार मानसून ने देशभर में समय से पहले दस्तक देकर मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जहां हर साल 8 जुलाई तक पूरे देश में मानसून पहुंचता है, वहीं इस बार ये प्रक्रिया 9 दिन पहले ही पूरी हो चुकी है। मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के साथ ही कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानें कि देश के किन हिस्सों में मानसून कितना सक्रिय है और किन राज्यों में बारिश का जोर देखने को मिल सकता है।

झारखंड, ओडिशा और मध्य भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट

पूर्व और मध्य भारत में मानसून की पकड़ मजबूत होती जा रही है। 29 और 30 जून को झारखंड के कुछ हिस्सों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। इसी तरह 29 जून को ओडिशा में भी भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5 जुलाई तक रुक-रुक कर भारी बारिश होती रहेगी। इस दौरान तेज हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटे), बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें