Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में झमाझम बारिश! हिमाचल में IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट', चारधाम यात्रा पर लगा बैन हटा

Weather Forecast Today: मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताते हुए कई राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है। दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार (30 जून) सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तथा एयर क्वालिटी में सुधार हुआ

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Heavy Rain Alert: दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है

Heavy Rain Alert: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। लेकिन हिमाचल प्रदेश और असम जैसे राज्यों में बारिश आफत बनकर बरसी है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इस पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताते हुए कई राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

इस बीच, बारिश के कारण उत्तराखंड के चार धाम यात्रा पर लगा 24 घंटे का बैन अब हट गया है। मौसम में सुधार होने के बाद पवित्र यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है। दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई तथा एयर क्वालिटी में सुधार हुआ।

IMD ने कहा कि रविवार रात और सोमवार सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग में सोमवार सुबह साढ़े आठ तक बीते 24 घंटे में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि इसी अवधि में पालम में 16.2 मिमी और लोधी रोड पर 17.3 मिमी बारिश हुई।


मौसम विभाग के तीन घंटे के बारिश आंकड़ों के अनुसार, रविवार देर रात ढाई बजे से सोमवार तड़के साढ़े पांच बजे के बीच नजफगढ़ में सबसे अधिक 5.5 मिमी बारिश हुई। इसके बाद सफदरजंग में 4.4 मिमी और पालम, पूसा तथा नरेला में एक-एक मिमी बारिश हुई।

IMD के अनुसार, बारिश के कारण सोमवार को दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.9 डिग्री कम है।

'येलो अलर्ट' जारी

एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब भी 'संतोषजनक' कैटेगरी में बना रहा। सोमवार सुबह 9 बजे AQI 73 दर्ज किया गया। जबकि रविवार शाम यह 83 था। IMD ने सोमवार सुबह के लिए एक चेतावनी जारी की थी। इसमें दिल्ली के सभी चार क्षेत्रों (उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व) में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति रही।

मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। जबकि उत्तर-पश्चिम दिल्ली जैसे कुछ हिस्से और एनसीआर के झज्जर, भिवानी और पानीपत जैसे हिस्से 'ग्रीन जोन' में हैं। IMD अधिकारियों के अनुसार, अगले 24 घंटे में क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। साथ ही उन्होंने निवासियों को सलाह दी है कि वे आंधी के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें।

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी बारिश

दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों तथा चंडीगढ़ में सोमवार को बारिश हुई। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 70.5 मिमी बारिश हुई। हरियाणा के यमुनानगर, हिसार, अंबाला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, पंचकूला और करनाल में बारिश हुई। यमुनानगर जिले में एक किसान ने बताया कि भारी बारिश के कारण उसके खेत पानी में डूब गए।

पंजाब के लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, मोहाली, गुरदासपुर और फिरोजपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद तापमान सामान्य से नीचे आ गया। दोनों राज्यों के कई हिस्सों में मंगलवार तक बारिश होने की आशंका जताई गई है।

हिमाचल में रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेड अलर्ट के मद्देनजर कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को 30 जून को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी संशोधित चेतावनी में कहा, "सोमवार शाम तक कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तथा कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।"

सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन के उपायुक्तों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने, अचानक बाढ़ आने और सड़क बाधित होने के संभावित खतरे के कारण आईआईटी-मंडी, लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और अन्य मेडिकल संस्थानों को छोड़कर जिले के सभी सरकारी और निजी संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर दिया।

कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने भी आवासीय संस्थानों को छोड़कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया। वहीं, शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं रात भर हुई बारिश के बाद पटरियों पर गिरे मलबे और पेड़ों को हटाए जाने तक घंटों तक स्थगित रहीं।

3 की मौत

पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मानसून की शुरुआत से मरने वालों की संख्या 20 हो गई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि ऊना और बिलासपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति डूब गया। जबकि शिमला जिले में ऊंचाई से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका नेशनल हाईवे (एनएच-5) पर कोटी के निकट भूस्खलन से सड़क के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने रविवार को कहा कि भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए एनएच 5 पर चक्की मोड़ के पास ट्रैफिक बहाल कर दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें- Kolkata Rape case: हॉकी स्टिक, खून से सनी बेंच और CCTV वीडियो...कोलकाता गैंगरेप केस में SIT के हाथ लगे अहम सबूत

राज्य के 12 जिलों में से 10 जिलों- बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, कुल्लू और चंबा के लिए 29 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साल 2023 में भारी बारिश के कारण राज्य में भारी नुकसान हुआ था, जब मौसम विभाग ने जुलाई और अगस्त के महीनों में रेड अलर्ट जारी किया था। हिमाचल प्रदेश में अब तक की सबसे भीषण मानसून आपदा में 550 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #IMD

First Published: Jun 30, 2025 2:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।