Heavy Rain Alert : देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं बारिश, कहीं तूफान तो कहीं भयंकर गर्मी का प्रकोप देखा जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 20 मई को देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में मौसम का यह बदला मिजाज देखने को मिलेगा।
IMD ने जानकारी दी है कि 20 मई से अरब सागर के ऊपर एक ऊपरी साइकोलन सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इस मौसमी बदलाव का असर खासतौर पर कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर में यह चक्रवाती सिस्टम बन रहा है, जिसकी वजह से इन राज्यों में आने वाले दिनों में भारी और व्यापक बारिश की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सरकारी चेतावनियों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
इस चक्रवाती सिस्टम का असर 20 मई से 23 मई तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, कर्नाटक, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कड़ाईकनाल के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 22 मई तक यहां आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को जानकारी दी है कि मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में 20 से 23 मई के बीच बारिश की संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए जो पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है, उसमें कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए कुछ दिनों पर ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट गंभीर मौसम की चेतावनी मानी जाती है। बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में पिछले हफ्ते से ही प्री-मानसून की बारिश हो रही है।