अमेरिका में भारतवंशी सबसे ज्यादा रहने वाले समुदायों में से एक हैं। अपनी मेहनत, ईमानदारी और क्वालिफाइड होने की वजह से इस समुदाय को वहां काफी सम्मान की नजर से भी देखा जाता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी करतूतों की वजह से भारत के नाम डूबोने का काम करते हैं। हाल ही में अमेरिका से भारतीय महिला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक भारतवंशी महिला अमेरिकन पुलिस के आगे गिड़गिड़ाती और माफी मांगती हुई नजर आ रही है।
अमेरिकी पुलिस ने रिलीज किया वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर पुलिस रिलीज नाम के अकाउंट से “जब एक सीरियल टारगेट शॉपलिफ्टर आखिरकार रंगे हाथों पकड़ा जाता है” थंब के साथ शेयर किया गया। बताया गया कि यह घटना 15 जनवरी को हुई थी, हालांकि वीडियो चार दिन पहले अपलोड किया गया। वीडियो की शुरुआत में एक घबराई हुई महिला इन्वेस्टिगेशन रूम में हाथ जोड़कर बैठी दिखाई देती है। पुलिस अधिकारी उससे सवाल-जवाब शुरू करने से पहले उसकी तलाशी लेते हैं। कुछ ही देर बाद महिला खुद को संभाल नहीं पाती और जोर-जोर से रोने लगती है।
भारतीय महिला ने दिया ये जवाब
जब पुलिस ने जब महिला से उसकी भाषा पूछी तो उसने कांपती आवाज में "गुजराती" कहा। खुद को संभालने की कोशिश करते हुए वह लड़खड़ाती हुई बोली। इसके बाद एक अधिकारी ने पूछा, "कहां से हो?" तो वह सिसकते हुए बोली, "भारत से।" इसके बाद टारगेट स्टोर का एक कर्मचारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाता है, जिसमें महिला बिना पेमेंट किए सामान से भरी ट्रॉली को चेकआउट काउंटर तक ले जाती नजर आती है। पूछताछ के दौरान वह तेज-तेज सांस लेती और घबराई हुई दिखती है, जिस पर पुलिस अधिकारी बार-बार उससे पूछते हैं कि क्या उसे मेडिकल मदद चाहिए।
चोरी करते हुए पकड़ी गई महिला
इसके बाद पुलिस अधिकारी उससे कहते हैं, "तुम्हें इसलिए लाया गया है क्योंकि तुम्हें चोरी करते हुए पकड़ा गया। क्या तुम्हारे पास आईडी है?" इस पर महिला मान लेती है कि उसने दुकान से सामान चुराया था और उसे दोबारा बेचने के लिए लिया था। रोते हुए वह अधिकारियों से माफी मांगती है और गिड़गिड़ाकर कहती है, "प्लीज मुझे छोड़ दीजिए, मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी।" महिला के कबूल करने के बाद भी अधिकारियों ने उस पर औपचारिक आरोप न लगाकर उसे छोड़ने का फैसला किया, लेकिन साथ ही सख्त चेतावनी भी दी। एक अधिकारी ने कहा, "हम तुम्हें आज के लिए छोड़ रहे हैं, लेकिन अगर तुम दोबारा इस दुकान पर आईं तो केस दर्ज होगा।" उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "अब तुम यहां कभी वापस नहीं आ सकती।"
बॉडीकैम वीडियो में दिखा कि पुलिस ने महिला से यह भी पूछा कि क्या वह अपने घर से जुड़ी किसी परेशानी के बारे में बात करना चाहती है, जिससे साफ होता है कि अधिकारी उसकी निजी हालात को लेकर चिंतित थे। वहीं, टारगेट स्टोर के एक कर्मचारी ने दावा किया कि वह महिला वहां अक्सर आती थी। इस घटना पर जब वीडियो यूट्यूब पर शेयर हुआ तो कई लोगों ने कमेंट्स में उसकी कड़ी आलोचना की और कहा कि उसे तुरंत जेल भेजना चाहिए था।
An Indian girl (Gujarati) was caught shoplifting in the US. She's arrested. This was viral on TikTok. pic.twitter.com/huJK9gAeZQ
— Lord Immy Kant (@KantInEastt) September 7, 2025
एक यूजर ने लिखा, "मैं खुद भारतीय हूं, लेकिन यह महिला मुझे बेहद परेशान करने वाली लगी। वह रोने का नाटक कर रही है, जबकि उसकी आंखों से एक भी आंसू नहीं निकल रहा। ऐसे लोगों को, चाहे वे किसी भी देश के हों, तुरंत देश निकाला दिया जाना चाहिए।" एक और यूज़र ने लिखा, "ऐसे लोग अपनी selfish हरकतों से 1.4 अरब भारतीयों को बदनाम कर रहे हैं। हम अपने बच्चों को ऐसे संस्कार नहीं देते।" कई अन्य लोगों ने भी उसे "बेवकूफ" बताया और कहा कि डर या मजबूरी का नाटक करने से कोई फायदा नहीं होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।