IRCTC पर खतरे में है आपका अकाउंट! तुरंत करें ये जरूरी काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

Indian Railways: इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हो रही धांधली रोकने के लिए बड़ा एक्शन लिया है। ऑटोमेटेड टूल्स के इस्तेमाल पर लगाम कसने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। बीते 6 महीनों में करीब 2.4 करोड़ संदिग्ध यूजर्स के IRCTC अकाउंट्स को ब्लॉक और डिएक्टिवेट किया गया है

अपडेटेड Jun 05, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: IRCTC के पास इस समय करीब 130 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं

इंडियन रेलवे ने IRCTC पर टिकट बुकिंग से जुड़ी गड़बड़ियों पर सख्त कदम उठाया है। फर्जी अकाउंट्स और ऑटोमेटेड टूल्स के जरिए हो रही टिकट बुकिंग की धांधली को रोकने के लिए अब IRCTC यूजर्स के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे की नई नीति के तहत जिन यूजर्स ने अपने अकाउंट्स को आधार से लिंक नहीं किया है, उनके खातों को बंद या ब्लॉक किया जा सकता है। पिछले 6 महीनों में रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 2 करोड़ से ज्यादा संदिग्ध अकाउंट्स को डिएक्टिवेट कर दिया है।

ये कदम खासतौर पर तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और असली यात्रियों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया गया है। अब केवल वही यूजर्स जो आधार से वेरिफाइड होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

24 मिलियन अकाउंट्स किए गए बंद


रेलवे ने पिछले 6 महीनों में AI-आधारित सिस्टम से 24 मिलियन फेक या संदिग्ध यूजर्स के अकाउंट्स ब्लॉक या डिएक्टिवेट कर दिए हैं। इसके अलावा, 20 लाख से अधिक अकाउंट्स की अभी जांच चल रही है। जिनके दस्तावेज सही नहीं पाए जाएंगे, उनके अकाउंट्स भी बंद हो सकते हैं।

क्यों जरूरी है आधार वेरिफिकेशन?

IRCTC के पास इस समय करीब 130 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन सिर्फ 12 मिलियन ही आधार से वेरिफाइड हैं। रेलवे अब हर उस अकाउंट की वेरिफिकेशन करेगा जो आधार से लिंक नहीं है। इसका फायदा ये होगा कि असली यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने में प्राथमिकता मिलेगी।

क्या मिलेगा आधार वेरिफिकेशन का फायदा?

जो यूजर्स अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करेंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग खुलने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का एक्सक्लूसिव मौका मिलेगा। यहां तक कि IRCTC एजेंट्स को भी इस अवधि में बुकिंग की इजाजत नहीं है।

काउंटर टिकट बुकिंग में भी होगा आधार का रोल

अब रेलवे काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकटों पर भी सख्ती कर रहा है। आगे चलकर काउंटर टिकट के लिए भी आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी हो सकता है। इससे ब्लैक में टिकट बेचने वालों पर लगाम लगेगी।

हर दिन कितनी होती है तत्काल बुकिंग?

24 मई से 2 जून के बीच नॉन-एसी कैटेगरी में हर दिन औसतन 1.18 लाख तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक हुए। इनमें से 66% टिकट पहले 10 मिनट में बुक हो गए। एसी कैटेगरी में हर दिन करीब 1.08 लाख टिकट उपलब्ध थे, जिनमें से पहले 10 मिनट में 62.5% टिकट बुक हो गए।

असली यात्रियों को मिले प्राथमिकता

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे जल्द ही ई-आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए टिकट बुकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि सिर्फ असली यात्री ही कन्फर्म तत्काल टिकट ले सकें।

₹1280 करोड़ का फर्जीवाड़ा, भारतीय मूल का डॉक्टर अमेरिकी हिरासत में, ये है पूरा मामला

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Jun 05, 2025 1:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।