ITC लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी (Sanjiv Puri) को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 25.66 करोड़ रुपये का मेहनताना मिला। यह बात कंपनी की सालाना रिपोर्ट 2025 से सामने आई। पुरी के मेहनताने का यह आंकड़ा उन्हें एक साल पहले मिली सैलरी से 1.5 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023-24 में पुरी 25.28 करोड़ रुपये घर ले गए थे।
सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 के लिए पुरी की सैलरी में 3.53 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 73.46 लाख रुपये के भत्ते और अन्य लाभ, और 21.39 करोड़ रुपये का परफॉरमेंस बोनस शामिल रहा। वित्त वर्ष 2024 के दौरान सैलरी में बेसिक सैलरी 3.12 करोड़ रुपये, भत्ते और अन्य लाभ 57.7 लाख रुपये और परफॉरमेंस बोनस 21.48 करोड़ रुपये के थे।
संजीव पुरी ने जनवरी 1986 में ITC को जॉइन किया था। वह 2019 से कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पुरी को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 1,34,500 स्टॉक ऑप्शन भी दिए गए। मार्च 2025 तक उनके पास 4,52,843 साधारण शेयर थे। संजीव पुरी अप्रैल 2024 से आईटीसी होटल्स के चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं।