Credit Cards

Thar का कहर! पहले स्कूटी को सामने से उड़ाया, फिर रिवर्स कर के शख्स को मारी टक्कर, देखें Video

Jammu Thar Hit: इस टक्कर के बाद स्कूटी ड्राइवर गिर जाता, जबकि कार तेजी से आगे निकल जाती, फिलहाल नीचे गिरने वाले शख्स की हालत सही रहती है। यह हादसा जम्मू के ग्रीन बेल्ट पार्क इलाके में हुआ, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि व्यक्ति अपनी स्कूटी के साथ गिर गया, लेकिन वह उठने में कामयाब रहता है

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Thar का कहर! पहले स्कूटी को सामने से मारी टक्कर, फिर रिवर्स कर के शख्स को मारी टक्कर

एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार सिंगल लेन वाली सड़क पर एक SUV को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच, सड़क के किनारे स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति कार की अपोजिट तरफ से आ रहा था। लेकिन तभी थार गलत साइड पर आ जाती है और स्कूटी बहुत जोरदार टाकर मारते हुए आगे निकल जाती है। इस टक्कर के बाद स्कूटी ड्राइवर गिर जाता, जबकि कार तेजी से आगे निकल जाती, फिलहाल नीचे गिरने वाले शख्स की हालत सही रहती है।

यह हादसा जम्मू के ग्रीन बेल्ट पार्क इलाके में हुआ, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि व्यक्ति अपनी स्कूटी के साथ गिर गया, लेकिन वह उठने में कामयाब रहता है।2


तभी उठकर वो थार की तरफ देखता है, लेकिन करीब तीन सेकंड बाद ही, वो थार रिवर्स होकर आती है और स्कूटसवार उस व्यक्ति फिर से जोरदार टक्कर मारती है। बताया जाता है कि ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी पीछे की और उस आदमी को दोबारा टक्कर मारी। इस बार, वह आदमी पीठ के बल गिर जाता और फिर उठ नहीं पाता। उसे गंभीर चोटें आईं।

इसके बाद थार का ड्राइवर अपनी कार से उतरता है, सड़क पर पड़े उस आदमी की ओर बढ़ता है, उसकी ओर उंगली करता है और उसकी मदद करने के बजाय, गाड़ी चलाकर भाग जाता है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2:18 बजे जम्मू में हुई।

जैसे ही ड्राइवर मौके से भागा, राहगीरों ने अपनी गाड़ियां रोककर उसकी मदद की और उसे जम्मू के एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित फिलहाल बेहोश है और उसका GMC जम्मू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में रजिस्टर्ड थार कार को जब्त कर लिया है और कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है। फरार ड्राइवर की तलाश अब भी जारी है।

Video: '5 साल से जिंदगी तबाह की तूने' पति ने पत्नी को ब्वॉय फ्रैंड के साथ पकड़ा, वृंदावन में जमकर हुआ हाई वॉल्टेज ड्रामा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।