जनशताब्दी ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के इंजन का पहिया जाम हो गया था। देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में नागल रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी होने से बच गई। ट्रेन के इंजन का पहिया जाम हो गया था। इसके बाद ट्रेन घिसटती चली गई। इससे 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक के क्लिप उखड़ गए। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इसतरह से एक बड़ा हादसा टल गया। हजारों लोगों की जिंदगी बच गई। अचानक झटके के साथ ट्रेन रुकने के करण यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हालांकि किसी को कोई चोटें नहीं आई।
दुर्घटना की आशंका से कई यात्री चलती ट्रेन से भी कूद गए। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी फौरन घटना स्थल पर पहुंच गए। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंजन के पहिया जाम होने के बाद रेलवे ने दूसरा इंजन मंगाया है। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही।
नागल स्टेशन पार करते ही हुआ हादसा
बता दें कि ट्रेन नंबर 12056 देहरादून से दिल्ली के बीच चलती है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार देहरादून से रवाना हुई थी। जब ट्रेन नागल स्टेशन को पार कर मीरपुर फाटक के पास पहुंची, तो अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया। लोको पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए सुझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन अचानक रुक गई और पटरी पर घिसटने लगी। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर कई ट्रेनें खड़ी हो गईं। जिससे ट्रेनों का आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया। वंदे भारत और उज्जैनी एक्सप्रेस को सहारनपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। जबकि अन्य कई ट्रेनों को भी कई स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे अधिकारी ट्रैक को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटे हुए हैं।
दो दिन पहले मालगाड़ी हुई थी बेपटरी
वहीं दो दिन पहले खानआलमपुर यार्ड में एक खाली मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के अंतिम वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। इस घटना की जांच के लिए डीआरएम अंबाला स्वयं मौके पर पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक पर लगातार हो रही घटनाओं ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।