'खरोंच नहीं 'लव बाइट' का निशान है' कोलकाता गैंगरेप आरोपी मनोजीत के शरीर पर मिले निशान पर वकील का दावा

Kolkata Gangrape Case: मनोजीत के वकील ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल से गंभीर आरोपों के बारे में पूछा, जिस पर मनोजीत ने जवाब दिया कि सभी उसे खलनायक के रूप में पेश कर रहे हैं। कथित सामूहिक बलात्कार की घटना 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के परिसर में स्थित एक सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में हुई थी

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
'खरोंच नहीं 'लव बाइट' का निशान है' कोलकाता गैंगरेप आरोपी मनोजीत के शरीर पर मिले निशान पर वकील का दावा

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा की पैरवी करने वाले वकील ने कहा कि मेडिकल जांच के दौरान उनके मुवक्किल के शरीर पर पाया गया “खरोंच का निशान” एक “लव बाइट” था। तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा का पूर्व नेता मनोजीत उन तीन लोगों में से एक है, जिन्हें लॉ कॉलेज कैंपस में 24 साल की छात्रा के कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीनों को 8 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली ने कहा, "मैंने उनसे (मनोजीत) पूछा कि ऐसा क्या हुआ कि उनके खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगाए गए। उन्होंने मुझे बताया कि हर कोई उन्हें खलनायक बना रहा है। मैंने उन्हें बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि उनके शरीर पर नाखूनों के कई खरोंच के निशान हैं। उन्होंने अपनी शर्ट उतारी और एक निशान (गर्दन पर) दिखाया, तब मैंने उनसे पूछा कि यह क्या है?"

वकील ने आगे कहा, "उसने मुझे बताया कि यह 'लव बाइट' है। जब मैंने उससे पूछा कि उसे यह किसने दिया, तो पुलिस उसे ले गई। मुझे उस पर नाखूनों से खरोंच के कोई निशान नहीं दिखे। मुझे (गर्दन पर) एक निशान दिखाई दिया।"


उनका दावा एक मेडिको-लीगल जांच के बाद आया है, जिसमें मनोजीत के शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए थे, जिससे ये संकेत मिलता है कि पीड़िता ने उत्पीड़न का विरोध किया होगा।

मनोजीत के वकील की मांग

गांगुली ने पीड़िता के फोन को जब्त करने, फोरेंसिक जांच के लिए भेजने और उसके कॉल रिकॉर्ड को अदालत में पेश करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि मामला बलात्कार से जुड़ा नहीं हो सकता है।

वकील ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "मुझे लगता है कि शायद यह बलात्कार का मामला नहीं है। मैं अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा हूं, मैं आपको 20 जुलाई तक बता पाऊंगा कि यह बलात्कार है या नहीं..."

मनोजीत के वकील ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल से गंभीर आरोपों के बारे में पूछा, जिस पर मनोजीत ने जवाब दिया कि सभी उसे खलनायक के रूप में पेश कर रहे हैं।

कथित सामूहिक बलात्कार की घटना 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के परिसर में स्थित एक सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में हुई थी।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआत में, उन्होंने मुख्य आरोपी, पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, और लॉ कॉलेज के वर्तमान छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को हिरासत में लिया। बाद में, कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बंद्योपाध्याय को भी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

'मेरे बाल पकड़े और कपड़े उतारने लगा' मनोजीत मिश्रा ने पहले भी बनाया था एक छात्रा को निशाना, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 02, 2025 7:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।