Video: लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के एसी कोच की सीलिंग में मिला शराब का जखीरा, देखने वाले हो गए हैरान!

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद रेलवे सुरक्षा बल और GRP को तुरंत सूचित किया गया। अधिकारियों ने अवैध शराब को जब्त कर लिया और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे कोच की तलाशी ली कि कहीं और कोई सामान छुपाया तो नहीं गया है

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में 2016 से शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू है

Lucknow-Barauni Express: लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में यात्रियों की एक शिकायत ने एक बड़े अवैध धंधे का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल एसी कोच में कूलिंग की समस्या को लेकर शिकायत की गई। इसके बाद रेलवे स्टाफ को कोच की जांच करनी पड़ी। इस जांच के दौरान, एक ऐसी चीज मिली जिससे सब लोग हक्का-बक्का हो गए। वहां से एसी डक्ट के अंदर छिपाकर अवैध शराब की एक बड़ी खेप रखी गई थी।

यह वाकया तब शुरू हुआ जब लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में यात्रियों ने बताया कि कूलिंग ठीक से काम नहीं कर रही है। रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई की और तकनीकी जांच के लिए ट्रेन को बीच में ही रोक दिया। जब टेक्नीशियन ने एसी डक्ट का पैनल खोला, तो पता चला कि कूलिंग की समस्या हवा के प्रवाह में रुकावट की वजह से थी। डक्ट के अंदर कई कार्टन अवैध शराब बड़े करीने से पैक करके रखी गई थी, जिसकी वजह से हवा का रास्ता ब्लॉक हो गया था। अधिकारियों का मानना है कि तस्करों ने सामान्य चेकिंग से बचने के लिए सामान को छुपाने के लिए यह तरीका अपनाया था।

बिहार में 2016 से लागू है शराबबंदी


साल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू है। इस प्रतिबंध के कारण प्रदेश में शराब की तस्करी बढ़ गई है। तस्कर अक्सर शराब को राज्य में लाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं, जिसमें गाड़ियों, मालवाहक जहाजों और अब यात्री ट्रेनों का इस्तेमाल भी शामिल है। इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हैरानी के साथ-साथ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'वाह! क्या जुगाड़ है। अगर इतना दिमाग किसी काम की चीज में लगाते तो कुछ अच्छा कर लेते।'

जांच में जुटी RPF और GRP

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद रेलवे सुरक्षा बल और GRP को तुरंत सूचित किया गया। अधिकारियों ने अवैध शराब को जब्त कर लिया और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे कोच की तलाशी ली कि कहीं और कोई सामान छुपाया तो नहीं गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह खेप बिहार में पहुंचाई जानी थी या इसे किसी अन्य गंतव्य तक ले जाया जा रहा था। शुरुआती संदेह यह है कि एक संगठित तस्करी गिरोह लंबी दूरी की ट्रेनों का इस्तेमाल करके शराबबंदी वाले राज्यों में शराब पहुंचा रहा है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 14, 2025 4:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।