Nano Banana: वायरल हो रहा AI साड़ी ट्रेंड, जानिए युवा क्यों कर रहे इसे इतना पसंद

Nano Banana: सोशल मीडिया पर इन दिनों Google Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। यह एआई टूल लोगों की तस्वीरों को क्रिएटिव मास्टरपीस में बदल रहा है। कहीं 3D खिलौनों जैसी फोटो बन रही है, तो कहीं AI साड़ी ट्रेंड कर रही है। इसका इस्तेमाल इतना आसान है कि हर कोई इसे ट्राय कर रहा है

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Nano Banana: Perplexity ने अब इस टूल को अपने WhatsApp बॉट में इंटीग्रेट कर दिया है।

इंटरनेट पर इन दिनों एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है Google Gemini Nano Banana। ये गूगल का एडवांस्ड एआई टूल है जो फोटो जनरेट और एडिट करने की सुविधा देता है। लोग इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को यूनिक और क्रिएटिव बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर AI से बनी 3D खिलौनों जैसी तस्वीरें और अलग-अलग स्टाइल की AI साड़ी वाली फोटो खूब शेयर की जा रही हैं। खास बात ये है कि अब इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है क्योंकि Perplexity ने इस टूल को अपने WhatsApp बॉट में जोड़ दिया है।

इसका मतलब ये हुआ कि अब यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप से फोटो एडिट कर सकते हैं और किसी ऐप की जरूरत नहीं होगी। ये ट्रेंड खासतौर पर युवाओं और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योंकि ये कुछ ही सेकंड में साधारण तस्वीर को क्रिएटिव मास्टरपीस में बदल देता है।

WhatsApp में अब Nano Banana


Perplexity ने अब इस टूल को अपने WhatsApp बॉट में इंटीग्रेट कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको Gemini ऐप की जरूरत नहीं है। आप सीधे WhatsApp से फोटो बनाकर उसे एडिट कर सकते हैं। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने LinkedIn पर इसका छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा गया कि बॉट सेकंडों में यूजर की फोटो को उसके दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार बदल देता है।

WhatsApp पर Nano Banana इस्तेमाल कैसे करें

अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।

सर्च बॉक्स में Perplexity बॉट का नंबर डालें: +1 (833) 436-3285

बॉट पर क्लिक करके चैट खोलें।

अपनी फोटो अपलोड करें और प्रॉम्प्ट के जरिए बताएं कि आप फोटो में क्या बदलाव चाहते हैं।

कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो तैयार हो जाएगी।

नोट: अच्छी क्वालिटी फोटो पाने के लिए प्रॉम्प्ट सही और स्पष्ट होना चाहिए।

क्या-क्या कर सकते हैं Nano Banana से?

फोटो को विंटेज लुक में बदलना

व्यक्ति को Pixar-स्टाइल कार्टून में बदलना

फोटो में फिगरिन या मिनिएचर इफेक्ट डालना

फोटो को एस्ट्रोनॉट या पॉप-आर्ट स्टाइल में बदलना

अपनी पसंदीदा साड़ी या आउटफिट में फोटो एडिट करना

Gemini 2.5 Flash Image 26 अगस्त 2025 को लॉन्च

Nano Banana, गूगल का Gemini 2.5 Flash Image मॉडल है। इसे 26 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया। ये मॉडल कैरेक्टर कंसिस्टेंसी, प्रॉम्प्ट-बेस्ड एडिटिंग, मल्टी-इमेज फ्यूजन और नैटिव वर्ल्ड नॉलेज के लिए खास है।

इसके आने के बाद सोशल मीडिया पर AI साड़ी, विंटेज और फिगरिन एडिट्स ट्रेंड करने लगे हैं। Nano Banana के जरिए अब क्रिएटिविटी और मजा दोनों हाथ में हैं!

30 सितंबर को रिटायर होंगी सुरेखा यादव, देश की पहली महिला लोको पायलट को आनंद महिंद्रा ने दी बधाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2025 1:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।