Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हर एंगल पर शिनाख्त में जुटी हुई है। वहीं सौरभ राजपूत की हत्या के बाद आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल प्रदेश घूमने गए। इस दौरान उनके साथ गए कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि दोनों का व्यवहार सामान्य लग रहा था और ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि उन्होंने किसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया है।
कैब ड्राइवर ने किया ये खुलासा 
इंडिया टुडे से बात करते हुए कैब ड्राइवर के मुताबिक, शिमला और मनाली की यात्रा के दौरान मुस्कान और साहिल ने एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं की। मुस्कान को सिर्फ दो बार उसकी मां के फोन आए। कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि, साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था जबकि मुस्कान तीन कैन बीयर पीती थी। दोनों ने होली का जश्न भी धूमधाम से मनाया। होली मनाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि बीते 4 मार्च को मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसी दिन आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने एक स्विफ्ट डिजायर कैब बुक की और शिमला-मनाली की 15 दिन की यात्रा पर निकल गए।
नशे में डूबा रहता था साहिल
कैब ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि, दोनों ने 54,000 रुपये में कार बुक की थी। यात्रा के दौरान मुस्कान ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर शिमला के एक होटल में साहिल के जन्मदिन के लिए केक लाने को कहा। उसने यह भी निर्देश दिया कि वह सिर्फ मैसेज करे, कॉल न करे। ड्राइवर के मुताबिक, साहिल हर शाम शराब पीता था लेकिन मुस्कान को उसने कभी नशे में नहीं देखा। हालांकि, जब वे मेरठ लौट रहे थे तब उसने मुस्कान को शराब पीते हुए देखा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दोनों आरोपी जमकर होली खेलते दिख रहे हैं। एक और वीडियो में मुस्कान कसोल में साहिल का जन्मदिन मनाते और उसे केक खिलाते नजर आ रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने 4 मार्च को सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद, उन्होंने उसके शव के टुकड़े किए, उन्हें एक ड्रम में रखा और सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद दोनों शिमला-मनाली घूमने चले गए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।