देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) के दफ्तर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। ED का यह दफ्तर दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट में है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब 2:31 बजे फायर ब्रिगेड को बहुमंजिला कैसर-ए-हिंद इमारत में आग लगने की सूचना मिली। जिसमें करीमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ऑफिस है।
दमकल विभाग के मुताबिक करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के करीब 3:30 बजे तक आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया। दमकल के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग लेवल-2 की थी। जिसे आम तौर पर बड़ा हादसा माना जाता है।
जानिए ED के दफ्तर में कैसे लगी आग
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां रवाना की गईं। छह जंबो टैंकर, एक एरियल वाटर टावर टेंडर (one aerial water tower tender), एक श्वास तंत्र वैन (one breathing apparatus van), एक बचाव वैन (ne rescue van), एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन (one quick response vvehicle) और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस को मौके पर तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित रही।
बता दें कि कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में ईडी दफ्तर के अलावा और भी कई सरकारी दफ्तर हैं। पिछले पांच घंटे से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी भी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता नजर आ रहा है। इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में आधिकारी आकलन करने में जुटे हुए हैं।