भारत में शादी-विवाह किसी पर्व से कम नहीं होता है। शादी की तारीख तय होते ही बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो जाती है। इस दौरान हंसी मजाक का दौर भी चलता है। लेकिन कभी यह हद से ज्यादा गुजर जाए तो भारी पड़ जाता है। शादी के इस सीजन में रील्स और वीडियो की बाढ़ भी सोशल मीडिया में आ जाती है। वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते है, जिसे देखते ही लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही जयमाला स्टेज पर दुल्हन को दूल्हे के गले में जयमाला डालने में दिक्कत आ रही थी।
यह परेशानी दूल्हे के दोस्त की वजह से हो रही थी। ऐसे में दुल्हन ने दूल्हे के दोस्त को ऐसा सबक सिखाया कि हर कोई इसे याद रखेगा। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन का दिमाग घूमने की वजह से स्टेज पर ही दूल्हे के दोस्त की पिटाई कर दी।
दुल्हन ने की पिटाई, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को जयमाला डालने के लिए खड़े हो जाते हैं। फिर दुल्हन जैसे ही दूल्हे को जयमाला डालती है तो दूल्हे के दोस्त उसे पीछे की ओर खींच लेते हैं। यह खेल काफी देर से चल रहा था। लोग इसे हंसी-मजाक में ले रहे थे। हर कोई हंस रहा था। दुल्हे की ओर से की जा रही इस हरकत से दुल्हन को जयमाला डालने में दिक्कत आने लगी। ऐसे में दुल्हन को गुस्सा आ गया। फिर उसने अपनी सहेली को जयमाला पकड़ा दिया। इसके बाद दूल्हे के दोस्त को पकड़कर धुनाई कर दी। यह पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो रहा था। इसके बाद इस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
वीडियो में कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ranchi_explores नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। स वीडियो को अब तक 18 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 32,000 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूज़र ने लिखा कि भाभी मां नहीं काली मां हैं। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि सारे देवर जात में डर का माहौल पैदा हो गया है।