भारत में हाई-स्पीड ट्रेनों का दौर शुरू हो चुका है और यह सफर को बेहद आसान और तेज बना रहा है। वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को अब तक देश की सबसे तेज ट्रेन माना जाता था, लेकिन जून 2024 में रेलवे ने इनकी अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा तक सीमित कर दी। इसके बाद नमो भारत ट्रेन चर्चा में आई, क्योंकि इसे 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने की मंजूरी दी गई है। यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं बल्कि भारत के लिए आधुनिक यात्रा का नया मॉडल है। नमो भारत ट्रेन का मकसद यात्रियों को बेहद कम समय में गंतव्य तक पहुंचाना है।
इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से मेरठ के बीच हो चुकी है और इसका डिजाइन पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक है। इसमें आधुनिक तकनीक, ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम और आरामदायक सीटिंग की सुविधा है। यह ट्रेन भारत के रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को एक नई पहचान दे रही है।
कहां दौड़ रही है नमो भारत?
फिलहाल नमो भारत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के हिस्से में दौड़ रही है। पूरा कॉरिडोर 82.15 किमी लंबा है जो दिल्ली के सराय काले खां से लेकर यूपी के मोदिपुरम तक फैला है। इसके पूरी तरह शुरू होने पर दिल्ली से मेरठ की दूरी सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में तय की जा सकेगी, वो भी सभी स्टेशनों पर रुकते हुए।
किफायती किराया, प्रीमियम अनुभव
यात्रियों के बजट को ध्यान में रखते हुए किराया रखा गया है। स्टैंडर्ड एसी कोच से दिल्ली NCR से मेरठ का किराया लगभग ₹150 है। वहीं प्रीमियम कोच का किराया ₹180 से ₹225 के बीच है, जो आपके चुने गए स्टेशन पर निर्भर करेगा।
नमो भारत का डिजाइन हैदराबाद में तैयार किया गया है और ट्रेनें गुजरात के सावली स्थित अल्स्टॉम फैक्ट्री में बनी हैं। इसमें एरोडायनामिक डिजाइन, ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP), ट्रेन कंट्रोल (ATC) और ऑटोमैटिक ऑपरेशन (ATO) जैसी आधुनिक तकनीक है। ये 6 कोच की ट्रेन है और हर 15 मिनट पर चलती है, ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को फास्ट कनेक्टिविटी मिल सके।
यात्रियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया
अक्टूबर 2023 में सिर्फ 17 किमी के प्रायोरिटी सेक्शन के लॉन्च के बाद से ही 1.5 करोड़ से ज्यादा यात्री इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं। खास बात यह है कि मेरठ मेट्रो को भी इसी ट्रैक पर जोड़ा जा रहा है, जिससे शहर के भीतर और बाहर का सफर बेहद आसान और तेज हो जाएगा।