Credit Cards

पीलीभीत में नेपाली हाथियों का आतंक, खेतों में मची तबाही, फसल हुई चौपट, किसानों को भारी नुकसान

Pilibhit News: पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में नेपाल से आए हाथियों ने गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम इन्हें वापस खदेड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन हाथी अब भी माला रेंज में जमे हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

अपडेटेड Mar 26, 2025 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
Pilibhit News: 40 वनकर्मियों की टीम हाथियों को खदेड़ने में असफल रही

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में इन दिनों नेपाल से भटके जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जंगलों से बाहर आकर ये खेतों में घुस रहे हैं, गेंहू की फसलें रौंद रहे हैं और चेनलिंक फेंसिंग तोड़ रहे हैं। वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम लगातार इन्हें वापस खदेड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन ये हाथी मानो यहीं का माहौल पसंद कर चुके हैं। साल 2025 की शुरुआत में नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से पांच हाथियों का झुंड भारत आया था, लेकिन उत्तराखंड की सीमा में एक बाघ के हमले से वे बिछड़ गए।

तब से ये हाथी पीलीभीत में ही घूम रहे हैं और किसानों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। अब सवाल ये है कि क्या वन विभाग इन्हें नेपाल भेज पाएगा या पीलीभीत के जंगल ही इनका नया घर बन जाएंगे।

नेपाल से भटके, पीलीभीत में फंसे हाथी


वर्ष 2025 की शुरुआत में नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से 5 हाथियों का एक झुंड पीलीभीत में दाखिल हुआ था। उत्तराखंड वन सीमा क्षेत्र में विचरण के दौरान इन पर एक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे ये झुंड दो भागों में बंट गया। अपने साथियों से बिछड़े ये हाथी अब पिछले दो महीनों से माला व महोफ रेंज में घूमते नजर आ रहे हैं।

गेहूं की फसलों को भारी नुकसान

सोमवार देर रात ये हाथी गजरौला इलाके के वैबहा फार्म में देखे गए। हाथियों का झुंड विचरण करते-करते अवतार सिंह सरोआ के खेतों में पहुंच गया और उनकी पकी हुई गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया। गेहूं की कटाई के समय हाथियों की दस्तक से किसान परेशान हैं। जंगल में जाने-आने के दौरान हाथियों की वजह से चेनलिंक फेंसिंग भी टूट रही है।

40 वनकर्मियों की मेहनत बेकार

पिछले दो महीनों से वन विभाग की टीम इन हाथियों को वापस नेपाल भेजने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे माला रेंज में ही डटे हुए हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज अधिकारी रॉबिन सिंह ने बताया कि मंगलवार को हाथियों को जंगल से बाहर विचरण करते देखा गया।वन विभाग लगातार इन पर निगरानी बनाए हुए है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि कोई अनहोनी न हो।

कब तक लौटेंगे हाथी?

फिलहाल, ये कहना मुश्किल है कि ये हाथी कब तक नेपाल वापस जाएंगे। वन विभाग की कोशिशें जारी हैं, लेकिन हाथी अपने नए ठिकाने पर डटे हुए हैं। किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। अब देखना ये होगा कि क्या वन विभाग हाथियों को वापस भेजने में कामयाब होता है या नहीं!

Diamond Crossing: देश के इस राज्य में चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेनें, नहीं होता एक्सीडेंट, नजारा देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।