SCO Summit: चीन में फिलहाल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक चल रही है। तियानजिन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन और कई देशों के प्रमुखों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद है, जिन्होंने अपने बर्ताव से लोगों का ध्यान खींच लिया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने के लिए अचानक दौड़ पड़ते हैं। यह वाकया एक ग्रुप फोटो सेशन के बाद हुई। अब लोग इसका वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं।
'शहबाज शरीफ को आते देख जिनपिंग ने फेरा मुंह'
वायरल क्लिप में जब व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग साथ में चल रहे थे, तभी शहबाज शरीफ पीछे से आते हैं और जल्दी से पुतिन की ओर हाथ बढ़ाते हैं। इस हरकत पर इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब बाकी नेता शांति से चल रहे थे, तब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पुतिन से हाथ मिलाने के लिए दौड़ पड़े... यह ध्यान खींचने की एक दयनीय कोशिश है।' कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि शी जिनपिंग ने जैसे ही देखा कि शरीफ क्या करने वाले हैं, उन्होंने दूसरी तरफ देखकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
एक अन्य वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ चलते हुए बातचीत कर रहे थे। वहीं, पास में खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दोनों नेताओं को गुजरते हुए देख रहे थे। सोशल मीडिया पर इए वीडियो भी भयंकर वायरल है।
शहबाज शरीफ उज्बेकिस्तान में भी बने थे हंसी के पात्र
यह कोई पहली बार नहीं है जब शहबाज शरीफ अपने बर्ताव को लेकर वायरल हुए है। 2022 में भी SCO की एक मीटिंग में उनका एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था तब उज्बेकिस्तान में पुतिन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान, शरीफ अपने हेडसेट को बार-बार कान में लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह बार-बार गिर रहा था। उनकी इस परेशानी को देखकर पुतिन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे। जब हेडसेट गिरता रहा तो आखिर में शरीफ को कहना पड़ा, 'क्या कोई मेरी मदद कर सकता है?'