Credit Cards

Odisha Officer Assaulted: ऑफिस से घसीटकर बाहर निकाला, फिर सरकारी अधिकारी से की मारपीट! ओडिशा में गुंडई का वीडियो आया सामने

Odisha Officer Assaulted: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने अपराधियों और पर्दे के पीछे से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बाकी की तलाश जारी है

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
Odisha Officer Assaulted: वीडियो में लोग अधिकारी को घसीटते हुए और उनके चेहरे पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं

Odisha Officer Assaulted: ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू को सोमवार (30 जून) को कुछ बदमाशों ने उनके दफ्तर से खींचकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। भुवनेश्वर नगर निगम के ऑफिस में सोमवार को अधिकारी पर हमला किए जाने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक चौंकाने वाले वीडियो में लोग रत्नाकर साहू को उनके कार्यालय से घसीटते हुए और उनके चेहरे पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने अपराधियों और पर्दे के पीछे से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, चाहे वे कितने भी शक्तिशाली क्यों न हों। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बाकी की तलाश जारी है।

BMC कर्मचारियों की तरफ से सुरक्षा की मांग को लेकर धरना देने और काम को बहिष्कार की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री की अपील के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया।


3 हमलावर गिरफ्तार

एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू ने खारवेलनगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है। भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "अधिकारी ने खारवेल नगर पुलिस थाने में एक FIR दर्ज कराई है। हमने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।"

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने अब तक जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। ओएएस अधिकारी पर हमले के विरोध में बीजद समर्थकों ने मुख्य सड़क जनपथ को जाम कर दिया। ओएएस एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

नवीन पटनायक का बीजेपी पर हमला

विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (जो गृह विभाग के भी प्रभारी हैं) से कहा कि वह अपनी सरकार में विश्वास बहाल करें। साथ ही कहा कि कथित तौर पर पूर्व राज्यपाल के बेटे द्वारा एक अधिकारी पर हमले की तरह इस जघन्य कृत्य के दोषियों दंडित किए बिना न जाने दें।

पटनायक ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा, "मैं इस वीडियो को देखकर पूरी तरह स्तब्ध हूं। आज, बीएमसी के ओएएस एडिशनल कमिश्नर श्री रत्नाकर साहू, जो अतिरिक्त सचिव रैंक के वरिष्ठ अधिकारी हैं, को उनके कार्यालय से घसीटा गया और एक भाजपा पार्षद के सामने बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया, जो कथित तौर पर एक हारे हुए bjp विधायक उम्मीदवार से जुड़े हैं।"

अधिकारी पर शिकायत सुनवाई के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब जन सुनवाई चल रही थी, तब कुछ लोग उनके चैंबर में घुस आए और उनका कॉलर पकड़कर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर "जग भाई" (बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान का कथित जिक्र) के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोगों ने उन्हें जबरन अपने वाहन में ले जाने की कोशिश की।

ये भी पढे़ं- India-China Border Issue: चीन ने कहा- भारत के साथ सीमा विवाद जटिल, परिसीमन पर चर्चा के लिए तैयार ट्रैगन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।