Panchkula Mass Suicide: हरियाणा के पंचकूला से सामूहिक खुदकुशी की एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के सात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक खुदकुशी कर ली। पंचकूला में खड़ी एक कार के अंदर देहरादून के एक ही परिवार के सात सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने मंगलवार (27 मई) को यह जानकारी दी। यह खुदकुशी कांड बुराड़ी आत्महत्या कांड की याद दिलाता है, जब भाटिया परिवार के 11 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर ली थी। एक ही परिवार के सातों सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के सेक्टर 27 में हुई।
जानकारी के अनुसार, परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था। वह धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए शहर आया था। पुलिस ने बताया कि कार पंचकूला के सेक्टर-27 में एक रिहायशी इलाके में खड़ी थी। यह घटना सोमवार (26 मई) देर रात सामने आई।
अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कार के अंदर एक कपल, तीन बच्चों और दो बुजुर्गों के शव मिले। पंचकूला के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ने पीटीआई से कहा, "हम फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। हम इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।"
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को उनके कार से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया गया। मृतकों में से एक की पहचान प्रवीण मित्तल के रूप में हुई। जबकि अन्य की पहचान उसके माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों के रूप में हुई। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने देहरादून से पंचकुला आया था। उन्होंने वापसी के दौरान ऐसा किया। सुसाइड नोट में परिवार पर कर्जे का जिक्र है। मौत का प्रारंभिक कारण जहर लग रहा है। पुलिस की अब तक की जांच से संकेत मिलता है कि यह कथित तौर पर आत्महत्या का मामला है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें आधी रात के आसपास सेक्टर 27 में एक घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार में बैठे कुछ लोगों के बारे में कॉल मिली थी। जिसके बाद डायल 112 के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल मौके पर पहुंचे और कार में सात लोगों को मृत पाया।
पुलिस ने सभी को पास के ओजस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि उनकी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मित्तल परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था। वे उत्तराखंड के रहने वाले थे और उनका टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय था, जिसमें परिवार को भारी नुकसान हुआ। फिलहाल, मामले में आगे की जांच चल रही है।