Credit Cards

Deepika Padukone: स्पिरिट में नहीं दिखेगी प्रभास-दीपिका की जोड़ी! संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से आखिर क्यों अलग हुई दीपिका?

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट मूवी में साथ आने वाले थे। वैसे इस मूवी में दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ा अपडेट ये आया है कि कथित तौर पर दीपिका इस मूवी से बाहर हो गई है

अपडेटेड May 22, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
दीपिका कथित तौर पर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी से बाहर हो गई है

Spirit Movie Update: दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा स्पिरिट मूवी बनाने वाले थे। हालांकि इस मूवी में दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ा अपडेट निकलकर आया है। दीपिका पादुकोण कथित तौर पर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी से बाहर हो गई है। दीपिका के मूवी से हटने के पीछे की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन कई तेलुगु न्यूज वेबसाइटों ने ये दावा किया कि मूवी की फीस और उनके डिमांडों को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

दीपिका पादुकोण के इस मूवी से अलग होने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। दीपिका के प्रशंसक उनके बचाव में आ गए हैं, और उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। उस वीडियो में, दीपिका ये बात करती हुई नजर आ रही है कि, इंडस्ट्री में मेल और फीमेल एक्टर्स के वेतन में बड़ा अंतर होता है।

'मुझे पता है कि मैं कितनी वैल्युएबल हूं'- दीपिका

दीपिका ने वीडियो में कहा, मैंने अपने काम के बदले उचित मेहनताने की डिमांड करके अपने और मेल एक्टर्स के बीच के वेतन अंतर को पाटने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा, हाल ही में एक निर्देशक ने मुझे एक फिल्म ऑफर की. फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई। फिर बात पैसों की आई। मैंने कहा, 'ठीक है, मैं इतना चार्ज करूंगी।' फिर उन्होंने कहा, 'आप जानती हैं, हम इतना अफोर्ड नहीं कर पाएंगे क्योंकि हमें मेल एक्टर्स को भी लेना है।' उनकी इस बात पर मैंने कहा ठीक है, फिर अलविदा। क्योंकि मैं अपना ट्रैक रिकॉर्ड जानती हूं। मुझे पता है कि मैं कितनी वैल्युएबल हूं। मुझे पता है कि उनकी फिल्में मेरी फिल्मों की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं।'


उन्होंने आगे कहा, मैं फिल्म को मना करने के लिए तैयार थी क्योंकि मुझे लगा कि यह गलत है। मैं आज अपने लिए ऐसा कदम उठाने के लिए तैयार हूं क्योंकि इससे मैं रात को शांति से सो पाऊंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं इस तरह के विचार के साथ जी पाऊंगी कि, मैं किसी फिल्म का हिस्सा हूं और अपने मेल एक्टर के जितना ही हार्ड वर्क किया लेकिन मुझे उससे कम पेमेंट किया गया।

वैसे दीपिका पादुकोण का यह वीडियो छह साल पुराना है। लेकिन यह उन रिपोर्टों के मद्देनजर वायरल हो रहा है जिनमें कहा गया है कि दीपिका को उनकी डिमांड की वजह से 'स्पिरिट से निकाल दिया गया है।

20 करोड़ फीस के साथ प्रॉफिट में भी हिस्से पर नहीं बनी बात

Gulte और GreatAndhra.com सहित कई तेलुगु न्यूज वेबसाइट्स के अनुसार, दीपिका ने कथित तौर पर प्रतिदिन 8 घंटे प्रतिदिन काम की डिमांड की थी। इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक बड़ा अमाउंट फीस के रूप में लेने के बाद फिल्म से होने वाले प्रॉफिट में हिस्से की भी डिमांड की जिससे मामला और बढ़ गया। सूत्रों का ये भी दावा है कि उन्होंने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से भी इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका को स्पिरिट मूवी के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिलने वाली थी। यह अमाउंट दीपिका को अब तक किसी मूवी के लिए बतौर फीस मिलने वाले अमाउंट में सबसे ज्यादा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।