Credit Cards

Video: रेलवे स्टेशन से पानी पीना छोड़ देंगे आप, वीडियो में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा

Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि रेलवे स्टेशन पर जिस पानी से चाय बनाई जा रही थी, उसमें पहले बंदर नहा चुके थे। यह वीडियो देख लोग हैरान हैं और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों की सफाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
Video: बंदर एकसाथ पानी में डुबकी लगा रहे हैं

रेलवे स्टेशन की चाय को लेकर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जिस पानी से चाय बनाई जाती है, उसी में पहले बंदर नहा चुके थे। ये वीडियो देखकर लोग हैरानी और गुस्से से भर उठे हैं। गर्मी के मौसम में ठहराव वाले पानी के इस्तेमाल से बीमारियों का खतरा तो पहले ही बना रहता है, ऊपर से ऐसी लापरवाही यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रेलवे ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता।

जो भी हो, ये वायरल क्लिप एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर रही है कि हम प्लेटफॉर्म पर जो भी खाते-पीते हैं, वो कितनी सफाई और सावधानी से तैयार होता है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रेलवे की टंकी में नहाते नजर आए बंदर


वीडियो में दिखता है कि रेलवे स्टेशन की छत पर रखी बड़ी पानी की टंकियां पूरी तरह खुली हैं और उनमें झुंड के झुंड बंदर मस्ती से नहा रहे हैं। कोई पानी में छलांग लगा रहा है, कोई एक-दूसरे को खींच रहा है, तो कोई टंकी की दीवारों से लटक रहा है। इस पानी का इस्तेमाल यात्रियों के पीने, हाथ-मुंह धोने और चाय बनाने तक में होता है।

'कड़क' चाय की वजह

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, "अब समझ आया रेलवे स्टेशन की चाय इतनी कड़क क्यों होती है!" किसी ने कहा "4 ट्रिलियन इकोनॉमी का स्तर देख लो।" कुछ ने सरकार और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए "क्या सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है?"

सेहत जिम्मेदार कौन?

ये वीडियो सिर्फ एक मज़ाक नहीं है। सवाल ये नहीं है कि बंदर टंकी में कैसे पहुंचे, सवाल ये है कि ऐसी खुली टंकियों की निगरानी क्यों नहीं की जाती? क्या रेलवे प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी? और अगर लगी, तो अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया?

जनता का भरोसा

वीडियो देखने के बाद हर यात्री अब चाय पीने या पानी भरने से पहले दो बार सोचेगा। ये घटना हमें याद दिलाती है कि साफ-सफाई और हाइजीन को लेकर कितनी बड़ी लापरवाहियां हो रही हैं। लाखों लोग हर दिन इन प्लेटफॉर्म्स पर आते-जाते हैं और उन्हें नहीं पता कि उनके स्वास्थ्य के साथ कितना बड़ा मजाक हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।