Raja Murder Case: सोनम और राज ने कबूला अपना प्यार! हत्या के लिए खरीदी गई पिस्तौल और कारतूस बरामद

Raja Raghuvanshi Murder Case: अब तक SIT ने हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। सोनम, राज और तीन अन्य - आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी- को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें गुरुवार को फिर से अदालत में पेश किया जा सकता है

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
Raja Murder Case: राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, फिर वहां से गई गाजीपुर

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में मेघालय पुलिस की एक टीम ने मंगलवार दोपहर इंदौर में एक नाले से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन और दो जिंदा .32 कैलिबर राउंड बरामद किए। राजा की हत्या के दो मुख्य आरोपियों - उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह ने कबूला कि उनके बीच संबंध है और इस वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। सोनम और राजा के कबूलनामे के बाद ये पिस्तौल बरामद हुई।

पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सिम ने कहा, "बंदूक और कारतूस की बरामदगी से इस हत्या में किस तरह की योजना बनाई गई थी, इस बारे में हमारा शक पुख्ता होता है। हम एक पुख्ता मामला बनाने के लिए हर सबूत को एक साथ जोड़ रहे हैं।"

अब तक SIT ने हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। सोनम, राज और तीन अन्य - आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी- को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें गुरुवार को फिर से अदालत में पेश किया जा सकता है।


सबूतों से छेड़छाड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी की बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड बल्ला अहिरवार शामिल हैं, जहां कथित तौर पर सोनम हत्या के बाद 10 दिनों तक छिपी रही थी। उम्मीद है कि उन्हें कल फर्स्ट क्लास न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

मंगलवार दोपहर को हुई बरामदगी जेम्स की तरफ से दी गई जानकारी पर आधारित थी। इसके अलावा, जेम्स की हुंडई i10 कार के अंदर 50,000 रुपए कैश भी मिला, जिसे उसने कथित तौर पर राज कुशवाह के लैपटॉप बैग से निकाला था।

सिम ने बताया कि लैपटॉप बैग को पहले ही जला दिया गया था, जबकि लैपटॉप को कथित तौर पर सड़क किनारे फेंक दिया गया था और वो अब भी गायब है।

सभी आठ आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें हत्या, सबूत नष्ट करना, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध हथियार और अवैध हथियार रखना शामिल है।

मेघालय में एक होमस्टे से लापता हुए 29 साल के राजा रघुवंशी का शव एक खाई से बरामद किया गया। उन्होंने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की थी और 22 मई को हनीमून के लिए दोनों मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) पहुंचे थे।

अगले दिन, 23 मई को, राजा को कथित तौर पर सोनम बहला-फुसलाकर वेई सावडोंग व्यू प्वाइंट पर ले गई और तीन सुपारी किलर ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। कथित तौर पर सोनम घटनास्थल से भाग गया, लेकिन हमला खत्म होने के बाद वापस लौटी। राजा का सड़ा-गला शव 2 जून को झरने की पार्किंग के पास एक खाई में मिला।

सोनम ने किसे किए 234 कॉल? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री, कौन है संजय वर्मा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।