सोनम ने किसे किए 234 कॉल? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री, कौन है संजय वर्मा

Raja Murder Case: सोनम का एक फोन इंदौर में एक्टिवेट हुआ था। उसने अपना सिम WhatsApp चेक करने के लिए एक्टिवेट किया था और यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। मेघालय पुलिस फिलहाल फोन बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोनम ने खुद ही राजा का फोन तोड़ दिया और बाद में आरोपी विशाल ने उसे खाई में फेंक दिया

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने किसे किए 234 कॉल? राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए किरदार की एंट्री, कौन है संजय वर्मा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक आरोपी आकाश ने सोनम का फोन तोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम ने अपना फोन आकाश को सौंप दिया था, जिसने उसे तोड़ दिया। राजा की हत्या के बाद से सोनम के तीनों फोन गायब हैं। सोनम ने हत्या वाली जगह पर ही अपने फोन बंद कर दिए थे। हालांकि, सोनम का एक फोन इंदौर में एक्टिवेट हुआ था। उसने अपना सिम WhatsApp चेक करने के लिए एक्टिवेट किया था और यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।

मेघालय पुलिस फिलहाल फोन बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। इंदौर, गुवाहाटी और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। सोनम ने खुद ही राजा का फोन तोड़ दिया और बाद में आरोपी विशाल ने उसे खाई में फेंक दिया।

राजा रघुवंशी केस में एक नए किरदार की एंट्री


वहीं इस केस में अब एक नया किरदार सामने आया है। पता चला है कि पूरे प्रकरण के दौरान सोनम ने संजय वर्मा नाम के एक शख्स से सैकड़ों बार बात की थी।

करीब एक महीने के दौरान दोनों के बीच 234 फोन कॉल हुए। सोनम जिस नंबर से बात कर रही थी, वो मोबाइल ऐप ट्रूकॉलर पर संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है।

1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच कई कॉल हुईं। 8 जून को रात 11:20 बजे नंबर ऑफलाइन हो गया। दिलचस्प बात यह है कि 8 जून की रात को ही सोनम गाजीपुर में मिली थी।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी शक है कि सिम किसी फर्जी नाम से रजिस्टर्ड हो सकता है।

उधर, शिलांग से पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर पहुंची। अधिकारियों ने राजा के परिवार से बात कर सोनम के व्यवहार और शादी के बाद इंदौर में बिताए दिनों के बारे में जानकारी जुटाई। तीन अधिकारियों की टीम ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी और उनकी मां से भी पूछताछ की।

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरा चाकू बरामद, सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।