Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में दूसरा चाकू बरामद, सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हत्या कर दी गई थी और उसके शव को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक नजदीकी घाटी में फेंक दिया गया था। 29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरा चाकू बरामद कर दिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया था। यह चाकू तब मिला हुआ जब मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा लेकर आई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन को रीक्रिएट किया।

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने एक बयान में कहा, "हमने क्राइम सीन रीक्रिएट किया है, जिसके दौरान आरोपियों ने अपनी हरकतों को फिर से दोहराया। इससे हमें घटना की स्पष्ट तस्वीर मिल गई है। हत्या में इस्तेमाल किया गया दूसरा चाकू भी SDRF ने बरामद कर लिया है।"

29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी 25 वर्षीय पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका शव पूर्वोत्तर के इस राज्य में दो जून को मिला था। राजा की 23 मई को हत्या की गई थी।


सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक जांच दल बुधवार (18 जून) को मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा। चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल शहर के गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के मायके पहुंचा जिसके बाद इस घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। माना जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर सोनम के परिजनों से मेघालय पुलिस का जांच दल पूछताछ कर रहा है।

राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की है कि हत्याकांड का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम के परिवार के सभी सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। मेघालय पुलिस के दल के पहुंचने से पहले इस मांग पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उन्होंने कोई 'पाप' नहीं किया है। लेकिन किसी व्यक्ति को यदि कोई शक है, तो वह हर तरह की जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Raja Murder Case: सोनम को मरा हुआ दिखाने के लिए किसी और महिला को मार कर जलाने की भी थी साजिश! मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

मेघालय पुलिस का जांच दल मंगलवार रात राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पहुंचा था और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए थे। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने पीटीआई को बताया, "मेघालय पुलिस का तीन सदस्यीय दल हमारे घर करीब आधे घंटे तक रहा। दल ने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी?"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।