Raja Raghuvanshi Murder Case : अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सोनम और राज कुशवाहा समेत, राजा रघुवंशी मर्डर केस के सभी आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मेघालय पुलिस ने सोनम समेत सभी पांच आरोप पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी। इस पर कोर्ट ने सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है।
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 23 मई को वे मेघालय में हनीमून पर गए, जहां से राजा अचानक लापता हो गए। कई दिनों की तलाश के बाद 2 जून को उनका शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला। शुरुआत में सोनम को भी लापता बताया गया था, लेकिन रविवार रात वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई। इसके बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बीच, आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और आनंद कुर्मी को हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। बाद में चौथा आरोपी राज सिंह कुशवाह (21) भी पकड़ा गया। पुलिस की जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग, धोखा और गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
राज कुशवाह पहले से ही साजिश में शामिल
मेघालय पुलिस की एक टीम सभी आरोपियों को लेकर शिलांग पहुंची और उन्हें वहां की स्थानीय अदालत में पेश किया। पुलिस के मुताबिक, सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ने ही राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। यह साजिश हनीमून के दौरान मेघालय में रची गई थी। हत्या को अंजाम देने वाले बाकी तीनों आरोपी - विशाल, आकाश और आनंद, राज कुशवाह को पहले से जानते थे। इंदौर पुलिस का कहना है कि राज कुशवाह ने खुद पर शक न जाए, इसलिए वह मेघालय नहीं गया और इंदौर में ही अपनी सामान्य दिनचर्या में लगा रहा। राज कुशवाह ने बारहवीं तक पढ़ाई की है और वह इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में सोनम के परिवार के फर्नीचर शीट व्यवसाय में एकाउंटेंट के तौर पर काम करता था। सोनम उसी पारिवारिक कारोबार को संभाल रही थी।