फ्रिज में जम गई है बर्फ और बदबू भी आ रही है, इन आसान टिप्स की मदद से तुरंत दूर करें फ्रिज की सारी दिक्कतें

लोगों के फ्रीजर में अक्सर बर्फ की मोटी परत जम जाती है। काफी समय तक सफाई न की जाए, तो उसमें बदबू भी आने लगती है। फ्रिज की सफाई काफी झंझट भरा काम लगता है, तो आज हम आपको फ्रिज साफ करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आप अपने फ्रिज को फटाफट साफ कर सकते हैं।

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
गर्म पानी से फ्रिज को साफ करने से उसमें क्रैक या पंक्चर होने का खतरा नहीं रहता

अपने रोजाना के खाने पीने का सारा सामान फ्रिज में रखते हैं। ऐसे में फ्रिज अगर साफ नहीं होगा, तो इसका सीधा असर घर के लोगों की सेहत पर भी तो आएगा। लेकिन घर की साफ-सफाई के बीच जब भी फ्रिज की डीप क्लीनिंग की बात आती है, तो बहुत से लोग लंबी सांस खींच कर रह जाते हैं। फ्रिज की सफाई काफी झंझट भरा काम लगता है। खासतौर उसे डिफ्रॉस्ट करना तो थकाऊ के साथ उबाऊ काम भी है। लेकिन ये भी तो सच है कि फ्रिज की सफाई का संबंध हमारी सेहत से भी होता है। सच तो यह है कि हम बर्फ पिघलने का घंटों इंतजार करने या नुकीले औजारों से खुरचकर नुकसान का खतरा उठाने की जरूरत नहीं है।

अगर आप गर्म पानी से फ्रिज को साफ करते हैं, तो आप अपने अप्लायंस को जल्दी से रिफ्रेश कर सकते हैं, सही कूलिंग सर्कुलेशन वापस ला सकते हैं और फ्रिज की ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं। फ्रिज की बर्फ और बदबू को तुरंत हटाने का यह आसान तरीका है। इसमें बर्फ को नरम करने के लिए हल्की भाप का इस्तेमाल किया जाता है। इससे वह बिना ज्यादा मेहनत के आराम से निकल जाती है। फ्रिज में गिरी हुई चीजों के दाग और छिपे हुए कोनों को साफ करना भी आसान हो जाता है।

गर्म पानी से फ्रिज की बर्फ और बदबू हटाने के फायदे

इस तरीके का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। आमतौर पर पिघलने में घंटों लगाने वाली बर्फ, स्टीम से कुछ ही मिनटों में आराम से हटाई जा सकती है। बर्फ हटाने के लिए चाकू या स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करने से अंदर की कूलेंट लाइनें पंचर हो सकती हैं और फ्रिज को गंभीर नुकसान हो सकता है। जब आप फ्रिज की बर्फ और बदबू को गर्म पानी से हटाते हैं, तो बंद जगहों में रह जाने वाले गंदी स्मेल को भी दूर करते हैं। कई बार मछली, प्याज, लहसुन जैसी चीजों की महक फ्रिज में फंसी रह जाती है। डिफ्रॉस्ट होने से ठंडी हवा अच्छे से सर्कुलेट होती है। इसके बाद फ्रिज को टेम्परेचर बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करने या ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं रहती। इससे बिजली का बिल कम हो जाता है, और अप्लायंस लंबा और आराम से चलते हैं।

गर्म पानी से फ्रिज साफ करने का तरीका


  • फ्रिज की पावर सप्लाई बंद करने के लिए उसे ऑफ करके प्लग निकाल दें।
  • खाने की सभी चीजें बाहर कर दें। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कुछ समय के लिए कूलर या इंसुलेटेड बैग में रख दें।
  • कोई भी हटाने लायक शेल्फ और ड्रॉअर निकाल दें।
  • पानी को उबलने तब तक गर्म करें, लेकिन उबालें नहीं।
  • इसे एक मोटे कांच, सिरेमिक मग या हीटप्रूफ कटोरे में डालें।
  • कंटेनर को फ्रिज या फ्रीजर कम्पार्टमेंट के अंदर सुरक्षित रूप से रखें।
  • दस से पंद्रह मिनट के लिए दरवाजा बंद करें और भाप को बर्फ को नरम करने दें।
  • जब बर्फ ढीली होने लगे, तो सतहों को एक मुलायम कपड़े से धीरे से पोंछ लें।
  • बदबू हटाने के लिए गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे शेल्फ और दराजों को साफ करें।
  • अंदर की दीवारों, दरवाजे की सील और कोनों को अच्छी तरह पोंछ लें।
  • फिर एक साफ तौलिये से पूरे फ्रिज को सुखा लें।
  • पार्ट्स बदलें, फ्रिज को वापस प्लग करें और खाना वापस रखने से पहले इसे पूरी तरह ठंडा होने दें।

फ्रिज को साफ और बदबू-मुक्त रखने के टिप्स

  • बेकिंग सोडा या कॉफी ग्राउंड का एक खुला कंटेनर शेल्फ पर रखें ताकि बदबू अपने आप सोख सके।
  • स्टोरेज की जगहों पर ज्यादा सामान न रखें क्योंकि ठीक से ठंडा करने के लिए एयरफ्लो जरूरी है।
  • फफूंदी या चिपचिपे दागों से बचने के लिए गिरा हुआ खाना तुरंत पोंछ दें।
  • तेज बदबू वाले खाने को एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखें।
  • दरवाजे के गैस्केट को बार-बार साफ करें और गैप या खराबी की जांच करें।
  • हर चार से छह हफ्ते में गर्म पानी से फ्रिज को साफ करने की ये प्रोसेस दोहराते रहें।

December 2025 Full Moon: कल शाम आसमान पर रखें नजर, आ रहा है साल का आखिरी सुपरमून

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।