Rishi Sunak: ऋषि सुनक ने सुनाया पत्नि अक्षता मूर्ति को प्रपोज करने वाला मजेदार किस्सा, विराट कोहली और RCB को लेकर कही ये बात...

ऋषि सुनक ने RCB के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी शादी बैंगलोर के एक परिवार में हुई हूं, इसलिए RCB मेरी टीम है।' उन्होंने आगे बताया कि शादी के समय उनके ससुराल वालों ने उन्हें RCB की जर्सी उपहार में दी थी, तभी से यह टीम उनके दिल के करीब है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी, अक्षता मूर्ति को कन्नड़ भाषा में प्रपोज किया था

Rishi Sunak: 3 जून को RCB और Punjab Kings के बीच IPL का फाइनल खेला गया। बैंगलोर ने IPL शुरू होने के 18वें साल ट्रॉफी अपने नाम की। इस मौके पर बैंगलोर को सपोर्ट करते ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी दिखें। ऋषि सुनक इन दिनों भारत में अपनी पत्नी के साथ घूम रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कुछ जबरदस्त खुलासे किए हैं। ऋषि सुनक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी, अक्षता मूर्ति को कन्नड़ भाषा में प्रपोज किया था। बता दें कि अक्षता इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में सुनक ने बताया कि उस समय कन्नड़ भाषा उन्हें पूरी तरह से नहीं आती थी उसके बाद भी उन्होंने जानबूझकर अपनी पत्नी की मातृभाषा में उन्हें प्रपोज करने का फैसला किया। बता दें कि ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई थी और उन्होंने 2009 में बेंगलुरु में एक साधारण समारोह में शादी की थी।उनकी दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।

RCB से है खास लगाव

ऋषि सुनक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करते हुए कहा, 'मेरी शादी बैंगलोर के एक परिवार में हुई हूं, इसलिए RCB मेरी टीम है।' उन्होंने आगे बताया कि शादी के समय उनके ससुराल वालों ने उन्हें RCB की जर्सी उपहार में दी थी, और तभी से यह टीम उनके दिल के करीब है। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'हम बहुत पहले मैच देखने गए थे और मैं डाउनिंग स्ट्रीट में भी उनका उत्साहवर्धन करता था।' सुनक का यह बयान उनके RCB के प्रति लगाव को दिखाता है।

Rishi Sunak

'ट्रू लेजेंड हैं विराट कोहली'


पूर्व ब्रिटेन PM सुनक ने RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया। उन्होंने कहा, 'वह एक टोटल लेजेंड हैं।' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कोहली द्वारा हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट उनके 'सबसे बेशकीमती सामानों' में से एक था, जिसे उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके कार्यकाल के दौरान उपहार में दिया था।

IPL 2025 के RCB और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले फाइनल को लेकर, सुनक ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह RCB का समर्थन करेंगे। उन्होंने टीम में मौजूद इंग्लिश खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं RCB के इंग्लिश दल फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन से भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं। चलो, इसे घर लाते हैं।'

खेल कूटनीति में निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका

खेल से अपने व्यक्तिगत जुड़ाव से परे, सुनक ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में क्रिकेट के महत्व को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि यह खेल अक्सर एक कूटनीतिक टूल के रूप में कार्य करता है, जिससे विश्व नेताओं को तालमेल बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ क्रिकेट को लेकर गर्मजोशी भरी बातचीत को याद किया।

सुनक ने यह भी बताया कि क्रिकेट ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठकों में एक 'आइसब्रेकर' का काम किया। उन्होंने बताया अक्सर आधिकारिक मामलों के शुरू होने से पहले उनकी शुरुआती बातचीत की पृष्ठभूमि क्रिकेट ही होती थी।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 04, 2025 4:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।