Credit Cards

Snake Video: जहरीले सांप किंग कोबरा और रसैल वाइपर के बीच छिड़ गई जंग, देखिए किसने मारी बाजी

Snake Video: कोबरा और रसैल वाइपर दोनों ही दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाते हैं। यह दोनों जहरीले सांप अगर किसी को काट लें तो फौरन मौत हो सकती है। इस बीच इन दोनों सांपों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर की दंग रह गया। आखिरी सांस तक दोनों एक दूसरे को पटखनी देने के लिए व्याकुल रहे

अपडेटेड Mar 31, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
Snake Video: किंग कोबरा एक बार में 7ml तक जहर छोड़ सकता है। इससे एक हाथी तक की मौत हो सकती है। वहीं रसैल वाइपर सिर्फ 0.5-1ml जहर छोड़ता है।

सांप धरती पर मौजूद सबसे विषैले जीवों में से एक हैं। विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, हर पांच मिनट में दुनिया के क‍िसी न क‍िसी कोने में सांप के डसने से एक शख्‍स की मौत हो जाती है। जंगल कटने से सांपों का खतरा कम हुआ है। लेकिन ये अभी भी जीवों के ल‍िए सबसे जानलेवा बने हुए हैं। इस बीच दुनिया के जहरीले सांपों में शामिल किंग कोबरा और रसैल वाइपर की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खतरनाक सांप एक दूसरे के ऊपर लगातार अटैक करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हर कोई उत्सुक है कि आखिर इस जंग में किसकी जीत होगी। वीडियो देखते ही लोग कमेंट्स की बौछार भी कर रहे हैं। आइये देखते हैं इस जंग में कौन किसको पटखनी दे रहा है।

रसैल वाइपर और किंग कोबरा में छिड़ा संग्राम


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की एक गमले के पास किंग कोबरा और रसैल वाइपर हैं। इतने में वीडियो जैसे ही आगे बढ़ता है। वैसे ही दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि वाइपर, किंग कोबरा के ऊपर अटैक कर देता है। जिससे वो बुरी तरीके से घायल हो जाता है। इसके बाद वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है, जो किंग कोबरा को दूर ले जाकर छोड़ देता है। वायरल वीडियो को देख लोग कांपने लगते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि किंग कोबरा एक बार में 7ml तक जहर छोड़ सकता है। इससे एक हाथी तक की मौत हो सकती है। वहीं रसेल वाइपर सिर्फ 0.5-1ml जहर छोड़ता है, लेकिन इसका असर लंबा और दर्दनाक होता है।

किंग कोबरा और रसैल वाइपर में अंतर

किंग कोबरा आमतौर पर शांत रहता है लेकिन खतरा महसूस होने पर आक्रामक हो जाता है। रसैल वाइपर बेहद गुस्सैल होता है और बार-बार हमला कर सकता है। किंग कोबरा इंसानों के लिए कम खतरनाक है। इसकी वजह ये है कि यह घने जंगलों में रहता है। इंसानों से दूर भागता है। जबकि रसैल वाइपर ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यह आबादी वाले इलाकों में रहता है। यह इंसानों को ज्यादा काटता है। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप होता है। इसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है। वहीं रसैल वाइपर अधिकतम 5 फीट तक बढ़ता है, लेकिन छोटा और फुर्तीला होता है। किंग कोबरा घने जंगलों में रहता है और इंसानों से दूर ही रहता है। जबकि रसैल वाइपर खुले खेतों, घास के मैदानों और चट्टानी जगहों पर पाया जाता है। जिससे यह इंसानों के ज्यादा करीब आता है।

Traffic Challan Video: कार के भीतर से कुत्ते ने भौंका, ट्रैफिक पुलिस ने नहीं काटा चालान, वीडियो वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।