Surya Grahan 2025: साल के दूसरे और अंतिम सूर्य ग्रहण को लेकर पूरी दुनिया में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। ये ग्रहण इसी वीकेंड पर 21 सितंबर को लगेगा। इस दिन भारत में जहां पितृ पक्ष का अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या होगी। वहीं, इसका सितंबर विषुव के एक दिन पहले होना इसे दुर्लभ बना रहा है। इतना ही नहीं आकाशीय घटना में दिलचस्पी लेने वाले और दुनियाभर के खगोलशास्त्रियों के लिए उगते सूरज में ग्रहण की अद्भुत घटना और भी उत्सुकता जगा रही है। आइए जानें इसके बारे में और रोचक बातें