VIDEO : थाईलैंड में बाघ को टहला रहे इंडियन टूरिस्ट अचानक हुआ हमला, वीडियो देख सहम गए लोग

Tiger Attacks Viral Video : करीब 25 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति बाघ के पास घुटनों के बल बैठा हुआ है, और पास में खड़ा एक ट्रेनर छड़ी की मदद से बाघ को बैठने का इशारा कर रहा है। बाघ जंजीर से बंधा था, लेकिन फिर भी उसने अचानक हमला कर दिया। यह घटना लोगों को हैरान कर रही है और ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन टूरिस्ट पर बाघ ने कर दिया अटैक, वीडियो आया सामने

Tiger Attacks Viral Video : थाईलैंड के फुकेत में मौजूद टाइगर किंगडम में एक भारतीय पर्यटक पर बाघ ने हमला कर दिया। इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बाघ एक पर्यटक पर झपटता है, जो उस समय बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।

इंडियन टूरिस्ट पर बाघ ने कर दिया अटैक

करीब 25 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति बाघ के पास घुटनों के बल बैठा हुआ है, और पास में खड़ा एक ट्रेनर छड़ी की मदद से बाघ को बैठने का इशारा कर रहा है। बाघ जंजीर से बंधा था, लेकिन फिर भी उसने अचानक हमला कर दिया। यह घटना लोगों को हैरान कर रही है और ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। इसके बाद वीडियो में अचानक बाघ को उस पर्यटक पर झपटते हुए दिखाया गया है। हमले के दौरान पर्यटक की चीखें सुनाई देती हैं। इसके तुरंत बाद वीडियो खत्म हो जाता है, जिसमें कैमरे की हलचल और वहां मची अफरा-तफरी नजर आती है। इस नजारे ने देखने वालों को डर और हैरानी में डाल दिया।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "जाहिर है थाईलैंड में एक भारतीय व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया। ये उन जगहों में से एक है जहां बाघों को पालतू जानवरों की तरह रखा जाता है और लोग उनके साथ सेल्फी ले सकते हैं, उन्हें खाना खिला सकते हैं।" यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और अब तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने जानकारी दी कि हमले के शिकार पर्यटक को "मामूली चोटें" आईं और वह बच गया।

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, “कैट फैमली के जानवरों को आमतौर पर शरीर के पिछले हिस्से के पास छूना पसंद नहीं होता। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति लगातार बाघ को इसी हिस्से पर सहला रहा था, जिससे बाघ चिढ़ गया होगा। और जब उस व्यक्ति ने फोटो खिंचवाने के लिए बाघ को अपने हाथों से पकड़ने की कोशिश की, तो शायद वही उसकी हद थी।”

एक और यूज़र ने लिखा, “यह वीडियो देखकर मुझे डर के साथ यह एहसास हुआ कि ऐसा तो मैं भी कर सकता था! यह वीडियो एक खतरनाक चलन को सामने लाता है—बहुत से भारतीय पर्यटक दोस्तों के कहने या फोटो खिंचवाने की चाह में थाईलैंड जैसे देशों में बाघों के साथ खतरनाक हरकतें करने लगते हैं।” इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस को जन्म दे दिया है। कई लोग जानवरों के अधिकारों और थाईलैंड जैसे देशों में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इन जगहों पर जानवरों को पालतू की तरह पेश करना और लोगों को उनके साथ फोटो खिंचवाने देना न तो इंसानों के लिए सुरक्षित है और न ही जानवरों के लिए सही।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 31, 2025 5:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।