Credit Cards

Viral Video: इस व्यक्ति के जुगाड़ के आगे सब फेल, देसी तरीके से बनाया कूलर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral Video: कभी-कभी कुछ लोग ऐसे क्रिएटिव जुगाड़ कर जाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। जो आपने पहले कभी नहीं देखा या सोचा होता, वो जुगाड़ देखकर आपका पूरा नजरिया बदल जाता है। ऐसे चतुर लोग सच में सबको चौंका देते हैं और उनकी सोच कमाल की होती है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: शख्स ने पंखा और टायर की मदद से जुगाड़ वाला कूलर बना लिया

इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं – एक जो किताबों से पढ़कर सोचते हैं, और दूसरे जो नट-बोल्ट, पंखे और पुराने टायर से सीधा जुगाड़ भिड़ा देते हैं। और अगर आप भारत में हैं, तो ऐसे जुगाड़बाज हर नुक्कड़ पर मिल जाएंगे, जो कब कबाड़ से करिश्मा कर बैठें – कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी 'इंजीनियर' ने ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है। इस बंदे ने एक पुराना टायर, गीला कूलिंग पैड, जाल और एक स्टैंड फैन लेकर ऐसा जुगाड़ू कूलर बना दिया कि देखकर लोग बोले।

“अरे भाई, ये तो R&D डिपार्टमेंट को चैलेंज दे रहा है!” वीडियो इतना धांसू है कि लोग इसे देखकर ठहाके भी लगा रहे हैं और तारीफ भी। सच कहें तो देश को ऐसे इनोवेटिव माइंड की सख्त जरूरत है।

MRF टायर बना हवा-हवाईमशीन 


इस वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक टायर से, जिसे ऊंचाई पर लगाया गया है। टायर में अंदर की ओर एक जाल (नेट) फिक्स किया गया है और उसके पीछे लगाया गया है कूलर का कूलिंग पैड – और पैड पूरी तरह गीला है। लेकिन असली कमाल तो पीछे दिखता है – एक स्टैंड फैन उस टायर की हवा को जोर से उड़ा रहा है। मतलब टायर + पंखा + पैड = देसी AC। ऐसे जुगाड़ को देख कर खुद इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी सोच में पड़ जाएं।

वायरल वीडियो ने उड़ाई लोगों की नींद

ये जुगाड़ वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया।  वीडियो अब तक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस जुगाड़ू शख्स को ‘देश का असली इनोवेटर’ बता रहे हैं।

कमेंट सेक्शन में मचा धमाल

वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा – “टेक्नोलॉजिया का बाप निकला ये बंदा!”

दूसरे ने कहा – “ये बंदा तो अब Shark Tank में आने वाला है।”

तीसरे यूजर ने लिखा – “गजब की सोच है, इस पर तो पेटेंट फाइल होनी चाहिए।”

Snake: सांप के मरने के बाद भी क्यों रहता है उसका सिर जीवित! जानिए इसकी वजह और कितना खतरनाक है ये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।