कुछ वक्त पहले टेक्सास, अमेरिका से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। एक आदमी को सांप का कटे हुए सिर ने डंस लिया, और उसे अपनी जान बचाने के लिए 26 बार एंटी वेनम लगवाना पड़ा। ये सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच है। दरअसल, उस व्यक्ति ने एक सांप को मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था, लेकिन जब वो मृत सांप के सिर को फेंकने लगा, तभी वो सिर अचानक सक्रिय हो गया और उसे डंस लिया। इस घटना ने वैज्ञानिकों और आम लोगों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया – क्या सच में सांप का कटा हुआ सिर भी डंस सकता है?
साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि आखिर सांप सिर कटने के बाद कितनी देर तक जिंदा रह सकता है और इसके पीछे कौन सा रहस्य छुपा है। आइए, जानते हैं इस चौंकाने वाली घटना के पीछे की सच्चाई।
सांप का सिर काटने के बाद भी जिंदा रहना है संभव
वैज्ञानिकों के अनुसार, कई प्रजाति के सांपों का सिर काटने के बाद भी वे कई घंटों तक जीवित रह सकते हैं और डंस भी सकते हैं। 'साइंस फैक्ट' की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ सांप लगभग एक घंटे तक अपने कटे हुए सिर के साथ सक्रिय रह सकते हैं।
सांप की अनोखी शारीरिक बनावट में छुपा राज
एक रिपोर्ट के अनुसार, सांप की ये विशेषता उसकी ठंडे खून वाली प्रकृति (Cold-blooded) से जुड़ी है। सांप अपने शरीर का तापमान खुद नियंत्रित नहीं करते, बल्कि वे अपने आसपास के वातावरण से ऊर्जा ग्रहण करते हैं। इस कारण उन्हें ऑक्सीजन की मात्रा कम चाहिए होती है।
मिसौरी साउदर्न स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बताते हैं कि स्तनधारियों का सिर काटते ही वे तुरंत मर जाते हैं क्योंकि उन्हें मस्तिष्क को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगातार ऊर्जा चाहिए होती है। जबकि सांप और अन्य एक्टोथर्म (ठंडे खून वाले) जीवों को अपने मस्तिष्क को ऑक्सीजन देने के लिए कम ऊर्जा की जरूरत होती है। इसलिए, सांप के दिमाग में ऑक्सीजन सप्लाई देर तक बनी रहती है, जिससे वे कटे हुए सिर के साथ भी मिनटों से लेकर घंटों तक जीवित रह सकते हैं।