Credit Cards

Delhi Bangles Market: क्या आप भी खोज रहीं हैं ट्रेंडी कांच की चूड़ियां? तो फटाफट जाएं दिल्ली के ये मार्केट्स जहां आपको मिलेंगी लेटेस्ट फैशन वाली बैंगल्स

Delhi Bangles Market: दिल्ली के बल्लीमारन, सीलमपुर, सदर बाजार और सीपी हनुमान मंदिर मार्केट में बेहद कम कीमत पर शानदार कांच, मेटल और डिजाइनर चूड़ियों की जबरदस्त वैरायटी मिलती है। शादी-ब्याह या त्योहार पर खरीदारी के लिए ये मार्केट्स महिलाओं के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement

शादी-ब्याह या किसी खास मौके पर हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना भारतीय महिलाओं की परंपरा रही है। दिल्ली के कुछ लोकप्रिय बाजार इन चूड़ियों की खरीदारी के लिए महिलाओं की पहली पसंद माने जाते हैं। इन बाजारों में ना सिर्फ पारंपरिक, बल्कि ट्रेंडी डिजाइनों की इतनी वैरायटी मिलती है कि हर महिला अपने लिए परफेक्ट सेट चुन सकती है।

बल्लीमारन मार्केट

चांदनी चौक का बल्लीमारन इलाका चूड़ियों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां गालिब की हवेली से लेकर गलियों तक बेशुमार चूड़ी दुकाने हैं, जहां आप 10 रुपये से लेकर हजारों तक की कांच, मेटल, लाख और जयपुरी चूड़ियां पा सकती हैं। शादी-फंक्शन से लेकर रोजाना पहनने के लिए यहां बजट और टेस्ट के हिसाब से ढेरों विकल्प मौजूद रहते हैं।

सीलमपुर मार्केट


सीलमपुर मार्केट में आपको पारंपरिक कांच की चूड़ियों से लेकर मॉडर्न डिजाइनर बंगल्स की बेहतरीन रेंज मिलेगी। खास बात यह है कि शादी या त्योहार के स्पेशल कंगन सेट यहां काफी सस्ते और आकर्षक मिल जाते हैं, जिससे क्वालिटी और कीमत दोनों संतुष्ट करती हैं।

सदर बाजार

सदर बाजार की गलियां चूड़ियों की खनक और रंग-बिरंगे डिजाइनों से भरपूर रहती हैं। यहां हर उम्र की महिलाओं के लिए बजट फ्रेंडली और सुंदर चूड़ियों की शानदार वैरायटी मिलती है। चाहे बहन, मां या दादी सभी के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए यहां कुछ न कुछ खास मिल ही जाता है।

CP हनुमान मंदिर मार्केट

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास भी एक खास चूड़ी मार्केट है। यहां की कांच और ग्लास की चूड़ियां, मेटल और लाख के बंगल्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। अवॉर्ड-विनिंग डिजाइन और सही कीमत में यहां शादी-ब्याह व त्योहारों की शॉपिंग पूरी की जा सकती है।

क्यों खास हैं ये बाजार

इन बाजारों में न सिर्फ खरीदारी का मजा है, बल्कि रंग-बिरंगे चूड़ी सेट पारंपरिकता और आधुनिकता का शानदार मेल दिखाते हैं। यहां का माहौल, विविधता, वाजिब दाम और संस्कृति को जीती-जागती नजर आती है। किसी भी फैमिली फंक्शन या त्यौहार के लिए इन मार्केट्स का सफर हर महिला के लिए यादगार हो सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।