‘हाईब्रिड गर्लफ्रेंड चाहिए’, गुरुग्राम के शख्स ने Linkedin पर निकाली वेकेंसी पर आए 26 आवेदन

नौकरी और करियर आधारित सोशलनेटवर्किंग वेबसाइट Linkedin पर एक शख्स ने नौकरी का अजीबो-गरीब विज्ञापन पोस्ट किया। उसने हाईब्रिड गर्लफ्रेंड की वेकेंसी की पोस्ट डाली। हैरत की बात ये रही कि इस पर 26 लोगों ने आवेदन और कुछ यूजर्स ने तो इस पद के लिए सैलरी तक पूछ डाली

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
उसने फुलटाइम हाईब्रिड गर्लफ्रेंड के इस पद के जरूरी योग्यताओं की भी सूची पोस्ट की है।

डटिंग एप और सोशल मीडिया के जमाने में जहां रिश्ते बनाना और तोड़ना बेहद आसान है, वहीं एक शख्स ने फुलटाइम गर्लफ्रेंड की भर्ती पेश की है। ये बात सुनने में चाहे कितनी भी बेतुकी लगे, लेकिन है सच। ये शख्स गुरुग्राम का है और इसने नौकरी और करियर आधारित सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड वेकेंसी पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उसने फुलटाइम हाईब्रिड गर्लफ्रेंड के इस पद के जरूरी योग्यताओं की भी सूची पोस्ट की है, जिसके आधार पर योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। यह पोस्ट वायरल हो चुकी है और लोग इस पर खूब मजे लेकर कमेंट कर रहे हैं। किसी यूजर ने इस लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट रेडिट पर भी पोस्ट कर दिया है। खास बात ये है कि इस पद के लिए अब तक कुल 26 आवेदन किए हैं। अब इसके लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।

पोस्ट करने वाला टेक महिंद्रा का एक्स एंप्लॉयी

लिंक्डइन पर फुलटाइम हाईब्रिड गर्लफ्रेंड की वेकेंसी पोस्ट करने वाले यूजर का नाम दिनेश है। दिनेश टेक महिंद्र में वरिष्ठ सहयोगी रह चुके हैं। उन्होनें इस पोस्ट में पदों के लिए जरूरी योग्यता के तौर पर गर्लफ्रेंड कर खूबियों का विवरण साझा किया, जो आवेदक में होनी चाहिए। इसके आधार पर वो इस जॉब के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

गर्लफ्रेंड की योग्यता

दिनेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह नौकरी गुरुग्राम में रहने वाली फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड की भूमिका के लिए है। उम्मीदवार के भीतर मजबूत भावनात्मक संबंध, सार्थक बातचीत, हमेशा सहयोग करना और सभी गतिविधियों में पार्टनर का साथ देने जैसे गुण होने चाहिए।"

दिनेश के अनुसार, "सक्रिय संचार, सम्मान और समझ इस रिश्ते की नींव बनेगी। उम्मीदवार को सहयोगात्मक निर्णय लेना, सकारात्मक संबंध को बढ़ावा देना भी आना चाहिए। उसके अंदर सुनने की क्षमता हो, सहानुभूति और कौशल की योग्यता भी होनी चाहिए। साथ ही वो मजाकिया, दयालु और सकारात्मक दृष्टिकोण वाली महिला हो।"


पोस्ट पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

दिनेश की ये अजीबो-गरीब पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग इसपर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने कमेंट पूछा, ‘बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सैलरी कितनी होगी? ’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप किसी भी ऐप को डेटिंग ऐप बना सकते हैं, बशर्ते आप भारतीय होने चाहिए।’ हैरत की बात ये है कि एक अन्य यूजर ने जब पूछा कि कहीं यह मजाक तो नहीं है, तो दिनेश ने पूरी संजीदगी के साथ जवाब में लिखा, ‘बिल्कुल नहीं, यह सचमुच की वेकेंसी है।’

अब तक 26 आवेदन

दिनश की इस पोस्ट पर अब तक 26 लोग आवेदन कर चुके हैं। वहीं, अब इस पोस्ट पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

Indian Railways: ट्रेन मिस हो गई? ऐसे करें रिजर्वेशन या जनरल टिकट का सही इस्तेमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।