Credit Cards

'बीवी की कसम खाकर कहो...'; सपा विधायक पर भड़के योगी सरकार के मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, वीडियो वायरल

UP Vidhansabha Monsoon Session 2025: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह मंगलवार (12 अगस्त) को समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक फहीम इरफान के एक सवाल पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। योगी सरकार के मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
#UPMonsoonSession2025: यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार (12 अगस्त) को योगी सरकार के मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय जल जीवन मिशन को लेकर सवाल पूछने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक फहीम इरफान पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचा है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन फहीम इरफान ने कहा कि जल जीवन मिशन की हालत बहुत खराब है।

सपा विधायक ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन आने के बाद हैंडपंप की व्यवस्था खत्म कर दी गई। फहीम इरफान ने कहा कि जिन ठेकेदारों को काम दिया गया, उन्होंने विकास के सारे काम तोड़ दिए। इरफान ने कहा कि सड़क तोड़ी फिर पानी के टैंक बनाए। अभी हालत बहुत खराब है, कई जगह टंकियां गिरी हैं।

पीटीआई के मुताबिक यूपी के जल शक्ति मंत्री ने कहा, "मैं इरफान से कहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खाकर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा तो मैं गारंटी से कह रहा हूं कि अगर उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा होगा तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा।" इसके जवाब में फहीम ने कहा, "मंत्री जी बीवी की कसम खाने की बात ना करें, एक जिले की जांच करा लें। यह बीवी की कसम खाने की बात कर रहे हैं, मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।"

सवाल के दौरान फहीम ने पूरी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए, जिस पर मंत्री ने उनसे बीवी की कसम खाने की बात कही। हालांकि, बाद में सिंह ने कहा कि जिस कंपनी को कार्य दिया गया था उसने रिपोर्ट दी कि 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई भी शिकायत है तो उसकी जांच करा ली जाएगी। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हंगामे के बीच 6 विधायक पारित

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) के सदस्यों के हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2025 और उप्र लोक अभिलेख विधेयक-2025 समेत छह विधेयक पारित हो गएविधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने इन विधेयकों के पारित होने की घोषणा की।


इसके पहले संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2025 के संदर्भ में बताया कि GST पहले केंद्र सरकार और फिर राज्‍य सरकार पास करती है। उन्होंने कहा कि इसे करदाताओं की सुविधा के लिए इसे लाया गया है। विधेयक के पक्ष में बहुमत होने से स्पीकर ने इसे पारित करने की घोषणा की।

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उप्र लोक रिकॉर्ड विधेयक, 2025 के बारे में सदन को बताया कि विभिन्न अदालतों में रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए इस विधेयक का लोक महत्‍व है। इसलिए इसे पारित किया जाएसिंह के प्रस्‍ताव के समर्थन में सदस्यों का बहुमत होने से स्पीकर ने इसे पारित करने की घोषणा की

ये भी पढ़ें- Stray Dogs News: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, नेता से लेकर अभिनेता तक...जानें- किसने क्या कहा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, 2025, उप्र निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025, यूपी निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 और उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित करने का प्रस्ताव संबंधित मंत्रियों ने रखा जो सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों का बहुमत होने की वजह से पारित हो गया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।