सोशल मीडिया अब सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, ये एक ऐसी वर्चुअल दुनिया बन चुका है जहां हर पल कुछ नया, अनोखा और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसा कुछ सामने आ जाता है जिसे देखकर पेट पकड़कर हंसी आ जाए। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे जिसने भी देखा, वो अपनी हंसी रोक नहीं पाया। ये वीडियो इतना मजेदार है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई इतनी छोटी सी दूरी के लिए भी ओला बाइक बुक कर सकता है।