ऐसे ही नहीं बनते विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड, जानें तीन दिनों से क्यों ट्रेंड कर रहे हैं Vishal Mega Mart

Vishal Mega Mart के सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के मीम्स और रील इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लोग इसे अपना ड्रीम जॉब बता रहे हैं। कुछ लोग तो इसकी तुलना UPSC की परीक्षा से भी कर रहे हैं। लोग इस वैकेंसी को अपना सपना बताकर तंज कस रहे हैं

अपडेटेड May 20, 2025 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
जानें सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है Vishal Mega Mart के सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती

अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो इन दिनों आपके फीड पर Vishal Mega Mart से जुड़े मीम और रिल्स खूब देखने को मिल रहे होंगे। इन सब मीम्स का थीम एक ही है- विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए मची होड़। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर इन दिनों ये विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला कैसे और क्यों इसके मीम और रील इतने वायरल हो रहे हैं।

क्यों ट्रेंड कर रहा है विशाल मेगा मार्ट

बता दें कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में 645 से भी ज्यादा आउटलेट चलाने वाली रिटेल कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने हाल ही में हजारों सुरक्षा गार्डों की वैकेंसी का ऐलान किया है। हालांकि ये वैकेंसी, कंपनी के लिए ये एक ऐसा कदम था ताकि उनकी सुरक्षा टीम को मजबूत किया जा सके, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में वायरल कर दिया।


"एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट सुरक्षा गार्ड" और "विशाल मेगा मार्ट चौकीदार पहले प्रयास में असफल" जैसे नारे इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। लोग इन कमेंट में यूपीएससी, आईआईटी-जेईई और एनईईटी जैसी कठिन परीक्षाओं  का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस वैकेंसी को अपना सपना बताकर तंज कस रहे हैं। इस मीम ट्रेंड ने एक बार फिर देश की बेरोजगारी और युवाओं की नौकरी को लेकर संघर्ष को सामने लाने का काम किया है – भले ही वह हंसी-मजाक के अंदाज़ में क्यों न हो।

सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा गार्ड भर्ती को लेकर मीम का सिलसिला यहीं नहीं रुका। लोगों ने इतना बढ़ा-चढ़ाकर मज़ाक बनाया कि इस नौकरी के लिए एक फुल एंट्रेंस एग्ज़ाम की कहानी गढ़ दी। एक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट के गार्ड पद के लिए 1 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें करंट अफेयर्स, अंग्रेज़ी और लोकल भाषा के सवाल पूछे गए। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिजिकल ट्रेनिंग का मूल्यांकन भी हुआ। इतना ही नहीं, पोस्ट में यह भी कहा गया कि जिन उम्मीदवारों को शूटिंग या मार्शल आर्ट्स का अनुभव था, उन्हें स्पेशल वरीयता दी गई।

सोशल मीडिया पर चल रहे विशाल मेगा मार्ट गार्ड भर्ती वाले मज़ाक को AI से बने मीम्स ने और भी मजेदार बना दिया है। इन मीम्स में क्रिकेटर विराट कोहली और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गार्ड की वर्दी में दिखाया गया है। एक वायरल मीम में लिखा गया: "विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि उन्हें विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी मिल गई है!" लोगों ने न केवल खिलाड़ियों को गार्ड बना डाला, बल्कि नकली कोचिंग सेंटर और फर्जी इंटरव्यू की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें लिखा होता: "अब बनिए विशाल मेगा मार्ट गार्ड – बस 6 महीने की कोचिंग और 2 मॉक टेस्ट के बाद!"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 20, 2025 11:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।