Credit Cards

IMD Rain Alert: देश के इन हिस्सों में आज जमकर बरसेंगे बादल, जानिए ताजा अपडेट

27 May Weather Report, Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं 28 मई को आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी हो सकती है। इन दोनों ही दिनों में तापमान अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री तक रह सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

अपडेटेड May 27, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
मुंबई में 26 मई को प्री-मॉनसून बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

27 May Weather Report, Heavy Rain Alert: देश में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। वहीं मुंबई में 26 मई को प्री-मॉनसून बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को दक्षिण मुंबई में एक घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 12 घंटों में 254 मिमी बारिश हुई। कोलाबा में 295 मिमी बारिश के साथ मई का सर्वाधिक रिकॉर्ड बना। भारी बारिश से यातायात और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम आइए जानते हैं।

उत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं 28 मई को आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी हो सकती है। इन दोनों ही दिनों में तापमान अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री तक रह सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज़ आंधी-तूफान आने की भी उम्मीद है। वहीं इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।


देश के पहाड़ी राज्यों का हाल

27 से 31 मई के दौरान उत्तराखंड में आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। 27 से 30 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्ततर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 27 और 29 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश देखने को मिल सकता है। सोमवार की सुबह हुई भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। मंगलवार यानी 27 मई को यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मुंबई के शहर और सब सिटी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।’

तमिलनाडु में भी भारी बारिश

तमिलनाडु के कोयंबटूर में लगातार दूसरे दिन बारिश ने कहर बरपाया। उप्पिली पलायम रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी और खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों और पीलामेडु अग्निशमन दल ने मणिकंदन को सुरक्षित निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सिंगनल्लूर पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकाला और दुर्घटना की जांच शुरू की। जिले में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ।

पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 27 और 29 से 31 मई के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 31 मई के बीच बारिश होगी। 28 और 29 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।