Weather Update: गर्मी आते ही चढ़ गया पारा, 21 शहरों पर भीषण गर्मी का संकट

weather update: अप्रैल की शुरुआत में ही देशभर में तेज गर्मी पड़ रही है। दिल्ली समेत पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। यह बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और लू का खतरा भी बढ़ गया है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update : राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया,

इस बार अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी राज्यों तक तापमान तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों के 21 से ज्यादा शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है, जो इस समय के औसत तापमान से कहीं अधिक है। दिल्ली में लू को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप, गर्म हवाएं और उमस लोगों को परेशान कर रही हैं।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को खासतौर पर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी जा रही है। अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी का ये प्रकोप लोगों के लिए चेतावनी से कम नहीं है।

दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्म हवाओं का प्रकोप


मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही हवा की गति में गिरावट के कारण गर्मी और अधिक तीव्र महसूस हो रही है। सोमवार सुबह हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक थी, जो दोपहर होते-होते घटकर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे लू का प्रभाव और तेज होने की आशंका है।

बाड़मेर में अप्रैल का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। यह सामान्य तापमान से 6.8 डिग्री अधिक रहा। ऐसे में बाड़मेर ने गर्मी के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

गुजरात, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 6 से 10 अप्रैल के बीच लू चलने की चेतावनी दी है। यहां गर्म हवाएं और तेज धूप स्थिति को और गंभीर बना सकती हैं। साथ ही, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी गर्म लहरें चलने की संभावना जताई गई है।

पूर्वी भारत में भी गर्मी का असर

गर्मी केवल उत्तर और पश्चिम भारत तक ही सीमित नहीं है। पूर्वी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश (पूर्वी हिस्से), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी 10 और 11 अप्रैल को लू चल सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है ताकि लोग समय रहते सतर्क हो सकें।

6 से 11 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?

6 अप्रैल: अधिकतम 40°C, न्यूनतम 20°C

7 अप्रैल: अधिकतम 41°C, न्यूनतम 21°C

8 अप्रैल: अधिकतम 41°C, न्यूनतम 22°C

9–11 अप्रैल: अधिकतम 40°C, न्यूनतम 22°C

लू से बचाव के लिए सुझाव

तेज गर्म हवाओं और अत्यधिक उमस को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें। इसके अलावा हल्के और सूती कपड़े पहनने, धूप में गॉगल्स, टोपी या छाता इस्तेमाल करने और खूब पानी पीने की सिफारिश की गई है। साथ ही, चाय, कॉफी और शराब जैसे पेय पदार्थों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन न हो।

VIDEO: 'बेबी तू मुझे लेने नहीं आया' IAF पायलट के अंतिम संस्कार में मंगेतर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, दिल दहला देंगे ये शब्द

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2025 9:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।