Weather Updates: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

Weather Updates: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ओला गिरने की भी आशंका जताई है

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Weather Updates: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। सूबे के 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इधर बिहार और पूर्वी यूपी समेत कई राज्यों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ओला भी गिर सकते हैं। 18 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई गई है। चूरू जिला लू की चपेट में है।

चुरू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। 17 अप्रैल को शहर में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश और बिजली-आंधी देखने को मिली थी। यूपी में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बिजली-आंधी से अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5, अमेठी और बस्ती में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

इन इलाकों में बारिश और ओले गिरने की आशंका


18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। 18 से 20 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं 18 और 19 अप्रैल को राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में 21 अप्रैल तक गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है। केरल और माहे में 23 अप्रैल तक कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। 18 से 21 अप्रैल तक मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में मौसम गर्म रह सकता है।

ओडिशा में मूसलाधार बारिश 

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारी बारिश हुई। कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज (18 अप्रैल) पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका जताई है।

भीषण गर्मी की चपेट में राजस्थान

राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को जैसलमेर में 46 और बीकानेर में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 अप्रैल के बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बाड़मेर में भी 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। फलौदी में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इधर चूरू और चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पिलानी में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कोटा में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और बनस्थली (टोंक) और भीलवाड़ा दोनों में तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Heatwave Alert: राजधानी में आग उगल रहा सूरज, दिल्ली-NCR में झुलसा देगी लू, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2025 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।